विकासनगर/देहरादून: खस्ताहाल हो चुके आसन बैराज की खबर को ईटीवी भारत ने शुक्रवार को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका आज असर देखने को मिला. ईटीवी भारत पर खबर दिखाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने जर्जर हो चुके आसन बैराज पर दोनों ओर से लोहो के गार्डर लागने की बात कही है. साथ ही प्रशासन ने इस पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है.
बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाले ढकरानी स्थित आसन बैराज पुल के खतरे की जद में आने को लेकर यूजेवीएनएल अधिकारी कई बार शासन-प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी दे चुके थे. बावजूद इसके आसन बैराज पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी थी.
जिसके बाद ईटीवी भारत ने आसन बैराज की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके चलते शनिवार को प्रशासन एकाएक हरकत में आया. अब प्रशासन संबंधित विभाग और पुलिस के सहयोग से आसन बैराज के दोनों और लोहे के गार्डर लगाने और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने जा रहा है.
इस मामले का संज्ञान लेते हुए कुल्हान पुलिस और प्रशासन सहित यूजेवीएनएल के अधिकारियों ने आसन बैराज का निरक्षण किया. जिसके बाद कुल्हाल चौकी प्रभारी मुकेश कुमार और यूजेवीएनएल के सिविल सहायक अधिकारियों ने पुल के दोनों ओर लोहे के गार्डर लगाने और बड़े वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया.