ETV Bharat / state

खबर का असरः आसन बैराज पर लगाए गए लोहे का गार्डर, भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक - हरकत में आया प्रशासन

ईटीवी भारत ने आसन बैराज की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके चलते शनिवार को प्रशासन एकाएक हरकत में आया. अब प्रशासन संबंधित विभाग और पुलिस के सहयोग से आसन बैराज के दोनों और लोहे के गार्डर लगाने और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने जा रहा है.

आसन बैराज पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध.
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 8:36 PM IST

विकासनगर/देहरादून: खस्ताहाल हो चुके आसन बैराज की खबर को ईटीवी भारत ने शुक्रवार को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका आज असर देखने को मिला. ईटीवी भारत पर खबर दिखाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने जर्जर हो चुके आसन बैराज पर दोनों ओर से लोहो के गार्डर लागने की बात कही है. साथ ही प्रशासन ने इस पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है.

आसन बैराज पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध.


बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाले ढकरानी स्थित आसन बैराज पुल के खतरे की जद में आने को लेकर यूजेवीएनएल अधिकारी कई बार शासन-प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी दे चुके थे. बावजूद इसके आसन बैराज पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी थी.


जिसके बाद ईटीवी भारत ने आसन बैराज की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके चलते शनिवार को प्रशासन एकाएक हरकत में आया. अब प्रशासन संबंधित विभाग और पुलिस के सहयोग से आसन बैराज के दोनों और लोहे के गार्डर लगाने और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने जा रहा है.


इस मामले का संज्ञान लेते हुए कुल्हान पुलिस और प्रशासन सहित यूजेवीएनएल के अधिकारियों ने आसन बैराज का निरक्षण किया. जिसके बाद कुल्हाल चौकी प्रभारी मुकेश कुमार और यूजेवीएनएल के सिविल सहायक अधिकारियों ने पुल के दोनों ओर लोहे के गार्डर लगाने और बड़े वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया.

विकासनगर/देहरादून: खस्ताहाल हो चुके आसन बैराज की खबर को ईटीवी भारत ने शुक्रवार को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका आज असर देखने को मिला. ईटीवी भारत पर खबर दिखाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने जर्जर हो चुके आसन बैराज पर दोनों ओर से लोहो के गार्डर लागने की बात कही है. साथ ही प्रशासन ने इस पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है.

आसन बैराज पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध.


बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाले ढकरानी स्थित आसन बैराज पुल के खतरे की जद में आने को लेकर यूजेवीएनएल अधिकारी कई बार शासन-प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी दे चुके थे. बावजूद इसके आसन बैराज पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी थी.


जिसके बाद ईटीवी भारत ने आसन बैराज की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके चलते शनिवार को प्रशासन एकाएक हरकत में आया. अब प्रशासन संबंधित विभाग और पुलिस के सहयोग से आसन बैराज के दोनों और लोहे के गार्डर लगाने और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने जा रहा है.


इस मामले का संज्ञान लेते हुए कुल्हान पुलिस और प्रशासन सहित यूजेवीएनएल के अधिकारियों ने आसन बैराज का निरक्षण किया. जिसके बाद कुल्हाल चौकी प्रभारी मुकेश कुमार और यूजेवीएनएल के सिविल सहायक अधिकारियों ने पुल के दोनों ओर लोहे के गार्डर लगाने और बड़े वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया.

ईटीवी भारत की  खबर का बड़ा असर, खतरे की जद में आए आसन बैराज पर आवाजाही करने वाले भारी वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध

विकासनगर- ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, प्रशासन आया हरकत में, ख़तरे की जद में आये आसन बैराज पुल के दोनों और लगेंगे लोहे के गाटर,
भारी वाहनों  का आवागमन पर पूर्णरूप से लगेगा प्रतिबंध। मामले में प्रशासन पुलिस व जेवीएएनएल अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण करने के बाद आसन बैराज कार्यालय में समन्वय बनाकर बैठक की,जिसके बाद पुल के ऊपर से भारी वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया।

 बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाले ढकरानी स्थित आसन बैराज पुल के खतरे की जद में आने को लेकर लगातार संबंधित विभाग के जेवीएएनएल प्रशासन व पुलिस विभाग को पिछले काफी समय से पत्र लिखकर आसन बैराज के ऊपर से भारी व बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंध करने की अपील कर चुका है। लेकिन इस मामले में लगातार लापरवाही के चलते किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया जबकि आसन बैराज पुल से संबंधित विषय पर जेवीएएनएल की एक कमेटी वर्ष 2018 मे खस्ताहाल हो चुके फुल का निरीक्षण कर इसके ऊपर से आवाजाही प्रतिबंध करने की रिपोर्ट प्रशासन को दे चुका है।

उधर  बीते रोज  ईटीवी भारत  द्वारा खतरे की जद में आए आसन बैराज पुल से संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके चलते शनिवार प्रशासन एकाएक हरकत में आया और संबंधित विभाग व पुलिस के सहयोग से आसन बैराज के दोनों और लोहे के घर पर लगा कर बड़े भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने जा रहा है।

शनिवार इस मामले का संज्ञान लेते हुए कुल्हान पुलिस व प्रशासन सहित जेवीएएनएल  के अधिकारियों ने पहले पल का निरक्षण किया, जिसके बाद कुल्हाल चौकी प्रभारी मुकेश कुमार जेजीवीएनएल के सिविल सहायक अधिकारियों ने पुल के दोनों और भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर शीघ्र ही बड़े वाहनों को पूर्ण प्रतिबंध के करने के चलते आसन बैराज के दोनों  लोहे के गाटर लगाने का निर्णय लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.