देहरादून: उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-रुड़की: देश विरोधी पोस्ट के बाद कॉलेज में तोड़फोड़, 7 कश्मीरी छात्र निलंबित
राजधानी देहरादून में सुबह से ही आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मैदानी जनपद देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में अगले 24 घंटे भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है.
मौसम विभाग ने 20 फरवरी की रात से लेकर अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार सुबह से ही प्रदेशभर में बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान है. 22 की शाम से मौसम में सुधार हो सकता है.