ETV Bharat / state

अब कैश का न होने का नहीं चलेगा बहाना, पुलिस ई-चालान मशीन से वसूलेगी जुर्माना

दून पुलिस यातायात नियम तोड़ने वालों से ई-चालान मशीन से जुर्माना वसूल करेगी.इन मशीनों से सीपीयू कर्मचारी चालान ई-चालान से करेंगे.

ई-चालान मशीन
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 7:04 PM IST

देहरादून: शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिस के सामने जुर्माना भरने के दौरान कैश न होने का बहाना नहीं बना पाएंगे. क्योंकि, यातायात पुलिस ऐसे लोगों से अब ई-चालान मशीन से जुर्माना वसूल करेगी. दून पुलिस हाईटेक चालान करने की कवायद पिछले एक साल से चल रही थी. अब दून पुलिस ने ई-चालान मशीन से यातायात नियम तोड़ने वाली गाड़ियों का चालान करना शुरू कर दिया है.

यातायात नियम तोड़ने वालों से पुलिस अब हाईटेक तरीके से निपटेगी.

बता दें कि अब इस मशीन से मौके पर ही पेटीएम और गूगल-पे से भी वाहन चालक भुगतान कर सकता है. हालांकि, इन मशीनों का 2 हफ्ते का ट्रायल होगा और ट्रायल के समय जो भी दिक्कतें आएंगी. उन कमियों को भी पूरा करके पूरे जनपद में पुलिस कर्मियों को ये मशीन दी जाएंगी.

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि ई-चालान मशीन स्वाइप मशीन की तरह काम करेगी. ट्रायल के रूप में अभी 136 ई-चालान मशीन भी खरीदी गईं हैं और इनका ट्रायल शुरू कर दिया गया है.

ई चालान मशीन में ये हैं खूबियां

  • ई चालान मशीन के जरिए 100 से अधिक चालान किये जा सकेंगे.
  • ई चालान प्रक्रिया से फिंगर प्रिंट टेली करने की व्यवस्था रहेगी.
  • मशीन में इनबिल्ड प्रिंटर होगा.
  • एटीम कार्ड स्वाइप की व्यवस्था रहेगी.
  • शुरू में यातायात पुलिस ने पेटीएम और गूगल पे से शुरुआत की है.
  • ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का डाटा रहेगा.
  • पेपरलेस की सुविधा के साथ दोबारा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ट्रेस करने की भी सुविधा रहेगी.

यह भी पढ़ेंः तीर्थनगरी में महिला ने शुरू किया 'रोटी बैंक', दिव्यांग होने के बावजूद गरीबों में बांटती हैं खाना

एसपी ने बताया कि इन मशीनों से सीपीयू कर्मचारी चालान ई-चालान से करेंगे. साथ ही साथ इसमें वाहन के नंबर के साथ वाहन की पूरी डिटेल पता कर सकते हैं और जो फेक नंबर प्लेट लगाते हैं. उनको भी इस मशीन के जरिए पकड़ा जा सकता है. फिलहाल ये मशीन 2 हफ्ते के लिए ट्रायल पर है. प्राथमिकता के तौर पर जो भी कमियां इस दौरान सामने आएगी उन्हें जल्द ही सुधारा जाएगा.

देहरादून: शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिस के सामने जुर्माना भरने के दौरान कैश न होने का बहाना नहीं बना पाएंगे. क्योंकि, यातायात पुलिस ऐसे लोगों से अब ई-चालान मशीन से जुर्माना वसूल करेगी. दून पुलिस हाईटेक चालान करने की कवायद पिछले एक साल से चल रही थी. अब दून पुलिस ने ई-चालान मशीन से यातायात नियम तोड़ने वाली गाड़ियों का चालान करना शुरू कर दिया है.

यातायात नियम तोड़ने वालों से पुलिस अब हाईटेक तरीके से निपटेगी.

बता दें कि अब इस मशीन से मौके पर ही पेटीएम और गूगल-पे से भी वाहन चालक भुगतान कर सकता है. हालांकि, इन मशीनों का 2 हफ्ते का ट्रायल होगा और ट्रायल के समय जो भी दिक्कतें आएंगी. उन कमियों को भी पूरा करके पूरे जनपद में पुलिस कर्मियों को ये मशीन दी जाएंगी.

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि ई-चालान मशीन स्वाइप मशीन की तरह काम करेगी. ट्रायल के रूप में अभी 136 ई-चालान मशीन भी खरीदी गईं हैं और इनका ट्रायल शुरू कर दिया गया है.

ई चालान मशीन में ये हैं खूबियां

  • ई चालान मशीन के जरिए 100 से अधिक चालान किये जा सकेंगे.
  • ई चालान प्रक्रिया से फिंगर प्रिंट टेली करने की व्यवस्था रहेगी.
  • मशीन में इनबिल्ड प्रिंटर होगा.
  • एटीम कार्ड स्वाइप की व्यवस्था रहेगी.
  • शुरू में यातायात पुलिस ने पेटीएम और गूगल पे से शुरुआत की है.
  • ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का डाटा रहेगा.
  • पेपरलेस की सुविधा के साथ दोबारा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ट्रेस करने की भी सुविधा रहेगी.

यह भी पढ़ेंः तीर्थनगरी में महिला ने शुरू किया 'रोटी बैंक', दिव्यांग होने के बावजूद गरीबों में बांटती हैं खाना

एसपी ने बताया कि इन मशीनों से सीपीयू कर्मचारी चालान ई-चालान से करेंगे. साथ ही साथ इसमें वाहन के नंबर के साथ वाहन की पूरी डिटेल पता कर सकते हैं और जो फेक नंबर प्लेट लगाते हैं. उनको भी इस मशीन के जरिए पकड़ा जा सकता है. फिलहाल ये मशीन 2 हफ्ते के लिए ट्रायल पर है. प्राथमिकता के तौर पर जो भी कमियां इस दौरान सामने आएगी उन्हें जल्द ही सुधारा जाएगा.

Intro:शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए दून पुलिस हाईटेक चालान करने की कवायद पिछले एक साल से चल रही है।लेकिन अब चालान करने लिए ई-चालान मशीन विभाग ने खरीद ली है।ओर अब आखिरकार ई-चालान मशीन से आज से सड़को के नियम तोड़ने वाली गाड़ियों का चालान करना शुरू कर दिया है।अब वाहन चालक मौके पर रुपए न होने का बहाना नही मार पाएंगे।इस मशीन से मोके पर ही पेटीएम ओर गूगल पे से भी वाहन चालक भुगतान कर सकता है।हालांकि इन मशीनों का 2 हफ्ते का ट्रायल होगा,ओर ट्रायल के समय जो भी दिक्कतें आएगी उन कमियों को पूरा करके पूरे जनपद के यातयात पुलिस कर्मियों को दी जायेगी।


Body:ई चालान मशीन स्वाइप मशीन की तरह काम करेगी।और इस मशीन से वाहन स्वामी का किसी भी प्रकार का बहाना ट्रैफिक पुलिस के सामने नही चल पायेगा।क्योंकि वाहन स्वामी अक्सर बहाना कर देते है कि कैश की समस्या है लेकिन इस मशीन से ट्रैफिक पुलिस वाहन स्वामी से मौके पर ही एटीम कार्ड स्वाइप करके जुर्माने की रकम वसूल करने का काम करेगा।हालांकि फिलहाल शुरू में यातायात पुलिस ने पेटीएम ओर गूगल पे से सीधा वाहन स्वामी के एकाउंट से बेलेंस कट जायेगा।ई चालान मशीन आने पर ट्रैफिक पुलिस ने राहत की सांस ली है कि मौके पर लेने वाले ज़ुर्माने पर ट्रैफिक पुलिस पर कई तरह के आरोप लगते है।लेकिन अब भी ट्रैफिक पुलिस को इस मशीन का इंतजार खत्म हो गया है।ट्रैफ़िक पुलिस ने इस कवायद को शुरू करने के लिए 136 ई चालान मशीन भी खरीद ली है।ओर इनका प्रयोग करना शुरू कर दिया है।

ई चालान मशीन के जरिए 100 से अधिक चालान किये जा सकेंगे।ई चालान प्रक्रिया से फिंगर प्रिंट टेली करने की व्यवस्था, मशीन में इनबिल्ड प्रिंटर होगा,एटीम कार्ड स्वाइप की व्यवस्था रहेगी।शुरू में यातायात पुलिस ने पेटीएम ओर गूगल पे से शुरुआत की है।ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का डाटा रहेगा,पेपरलेस की सुविधा रहेगी और दोबारा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ट्रेस करने की भी सुविधा रहेगी।वही ई चालान की प्रक्रिया शुरू करने की बात की जा रही थी।पिछले एक साल से इस कवायद को शुरू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कोशिश में लगी हुई है।ओर आज जाकर ट्रैफिक पुलिस सफल हो पाई है।


Conclusion:एसपी ट्रैफ़िक प्रकाश चन्द्र आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें मुख्यालय से 136 ई चालान मशीन मिली है,जिन्हें सीपीयू को दे देकर आज से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।सीपीयू कर्मचारी चालान ई चालान से किया करेगे।साथ ही साथ इसमें वाहन का नंबर के साथ वाहन की पूरी डिटेल पता कर सकते हैं और जो फेक नंबर प्लेट लगाते हैं उनको भी हम इस मशीन के जरिए पकड़ लेंगे।और मौके पर वाहन चालक पेटीएम और गूगल पे के माध्यम से जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे।फिलहाल यह मशीन 2 हफ्ते के लिए ट्रायल पर है जो की फील्ड में प्रयोग करने के बाद इस मशीन में क्या क्या दिक्कतें आती है, उन कमियों को सही कर सकें और उसके बाद ही पूरे जनपद में यह मशीन सुचारु की जाएगी।

बाइट-प्रकाश चन्द्र आर्य(एसपी सिटी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.