देहरादून: कुछ दिन पहले ही केदारनाथ दौरे से वापस लौटे झबरेड़ा विधायक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान देशराज कर्णवाल ने अपनी यात्रा के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई. पीएम मोदी से कुछ मिनटों की मुलाकात उन्होंने पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड के बारे में उनसे बात की. कर्णवाल ने बताया कि उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को हो रही समस्याओं के बारे में पीएम मोदी को अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यात्रा रूट पर रेन शैड, यात्री शैड लगाने के संबंध में भी बात की.
मोटर साइकिल से अलग जगहों का भ्रमण करने के शौकीन देशराज कर्णवाल ने बाइक से केदारनाथ धाम की यात्रा की. इस दौरान संयोग से उन्हें केदारनाथ में प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का मौका मिला. केदारनाथ दौरे से वापस लौटे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने प्रदेश कार्यालय पंहुचकर वहां मौजूद सभी लोगों को केदारबाबा का प्रसाद दिया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से हुई मुलाकात के अनुभवों को भी मीडिया से साझा किया. इस दौरान विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान रास्ते में बारिश होने की वजह से उन्हें एक दिन और रुकना पड़ा. यही कारण रहा कि उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हो पाई.
देशराज कर्णवाल ने बताया कि जब वह एक दिन की देरी से केदारनाथ पंहुचे तो उन्हें पता चला कि पीएम मोदी भी केदारनाथ धाम में मौजूद है. जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने पीएम से मुलाकात करने की ठान ली. कर्णवाल ने बाताय की मोदी जी भले ही गैर राजनितीक दौरे पर थे लेकिन उन्होंने पीएम मोदी से मिलने की ठान ली थी और अंत में वो कामयाब हुए.
पीएम मोदी से कुछ मिनटों की हुई मुलाकात के बारे बताते हुए देशराज कर्णवाल ने कहा कि इस दौरान उन्होंने पीएम से उनके ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड के बारे में बात की. कर्णवाल ने कहा कि उन्होंने पीएम को चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. साथ ही कर्णवाल ने कहा कि उन्होंने यात्रा मार्ग में होने वाली तमाम अव्यवस्थाओं से भी पीएम को रू-ब-रू करवाया.
कर्णवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान जब वे रुद्रप्रयाग से गुजर रहे तो तभी तेज बारिश होने लगी. इस दौरान वे बहुत घबरा गये थे. उन्होंने बताया कि काफी दूर दूर तक यात्रा रूट पर यात्रियों को सिर छुपाने के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने पीएम मोदी से यात्रा रूट पर रेन शैड, यात्री शैड लगाने की बात कही. जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो. कर्णवाल ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली तमाम समस्याओं को भी पीएम मोदी के सामने रखा.