उज्जैन/देहरादून। बजट पेश होने से पहले वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह और उनकी पूरी टीम विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे. जहां वित्त विभाग के अध्यक्ष एनके सिंह और उनकी पत्नी अल सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
वित्त विभाग के अध्यक्ष एनके सिंह और उनकी पत्नी सहित करीब 18 लोगों की टीम ने नंदीहाल में बैठकर बाबा की भस्म आरती के दर्शन किए. जिसके बाद टीम ने पंचामृत अभिषेक कर बाबा का पूजन किया और आशीर्वाद लिया.
बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने के बाद एन के सिंह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं बाबा के दर्शन करने आया पाया हूं, उन्होनें बताया की मेरी आत्मा तृप्त हो गई ऐसे पवित्र स्थान पर आकर. साथ ही उनका कहना है कि बाबा ही विश्व का विस्तार और विकास करेंगे. बजट के प्रश्न पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.