देहरादून: सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के टॉप शहरों की सूची जारी कर दी है. इस बार भी टॉप 100 साफ शहरों की सूची में प्रदेश का कोई भी शहर जगह नहीं बना पाया. वहीं इस सर्वेक्षण में रुड़की को उत्तराखंड में पहला स्थान, जबकि काशीपुर को साफ-सफाई के मामले में दूसरी रैंकिंग मिली. इसके साथ हल्द्वानी तीसरे, हरिद्वार चौथे और राजधानी देहरादून पांचवें स्थान पर है.
वहीं इस सूची के आने से देहरादून नगर निगम और प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. एक सवाल ये भी उठ रहा कि राजधानी में स्वच्छता व्यवस्था की हालत क्या इतनी खराब है कि वो देश के टॉप 100 शहरों में भी जगह नहीं बना पाया.
इसके साथ ही राजधानी में सफाई व्यवस्था इतनी चौपट हुई कि पिछली साल की तुलना में रैकिंग 125 पायदान पीछे खिसक गई. पिछली बार के स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में देहरादून 259 रैंकिंग पर था, जबकि इस बार उसे 384 रैंकिंग मिली है. ये रिपोर्ट साफतौर पर इशारा कर रही है कि राजधानी में स्वच्छता को लेकर हालात सुधरने के बजाए खराब होते जा रहे हैं.
वहीं प्रदेश स्तर पर भी देहरादून पिछले साल की तुलना में एक स्थान पीछे खिसक कर पांचवें स्थान पर चला गया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद भी रैकिंग में इतनी खराब स्थित से राजधानी देहरादून की साख पर एक दाग लगा है. वहीं रुड़की ने पिछले साल की तरह इस साल भी प्रदेश स्तर की रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाए रखा, लेकिन हरिद्वार दूसरे पायदान से खिसककर चौथे पर चला गया.
उत्तराखंड के शहरों के लिए रैकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण 2019
1- रुड़की रैंक- 281
5000 में से मार्क 1909
2-काशीपुर रैंक- 308
5000 में से मार्क 1736
3-हल्द्वानी रैंक- 350
5000 में से मार्क 1525
4-हरिद्वार रैंक- 376
5000 में से मार्क 1381
5-देहरादून रैंक- 384
5000 में से मार्क 1343
6-रुद्रपुर रैंक- 403
5000 में से 1208