ETV Bharat / state

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019: सफाई की ऐसी थी तस्वीर तो कैसे सुधारते रैंकिंग, पांचवें स्थान पर फिसला देहरादून - roorkee

राजधानी में स्वच्छता व्यवस्था की हालत क्या इतनी खराब है कि वो देश के टॉप 100 शहरों में भी जगह नहीं बना पाया. इसके साथ ही राजधानी में सफाई व्यवस्था इतनी चौपट हुई कि पिछली साल की तुलना में रैकिंग 125 पायदान पीछे खिसक गई.

Demo Pic.
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 8:23 PM IST

देहरादून: सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के टॉप शहरों की सूची जारी कर दी है. इस बार भी टॉप 100 साफ शहरों की सूची में प्रदेश का कोई भी शहर जगह नहीं बना पाया. वहीं इस सर्वेक्षण में रुड़की को उत्तराखंड में पहला स्थान, जबकि काशीपुर को साफ-सफाई के मामले में दूसरी रैंकिंग मिली. इसके साथ हल्द्वानी तीसरे, हरिद्वार चौथे और राजधानी देहरादून पांचवें स्थान पर है.

वहीं इस सूची के आने से देहरादून नगर निगम और प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. एक सवाल ये भी उठ रहा कि राजधानी में स्वच्छता व्यवस्था की हालत क्या इतनी खराब है कि वो देश के टॉप 100 शहरों में भी जगह नहीं बना पाया.

इसके साथ ही राजधानी में सफाई व्यवस्था इतनी चौपट हुई कि पिछली साल की तुलना में रैकिंग 125 पायदान पीछे खिसक गई. पिछली बार के स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में देहरादून 259 रैंकिंग पर था, जबकि इस बार उसे 384 रैंकिंग मिली है. ये रिपोर्ट साफतौर पर इशारा कर रही है कि राजधानी में स्वच्छता को लेकर हालात सुधरने के बजाए खराब होते जा रहे हैं.

undefined

वहीं प्रदेश स्तर पर भी देहरादून पिछले साल की तुलना में एक स्थान पीछे खिसक कर पांचवें स्थान पर चला गया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद भी रैकिंग में इतनी खराब स्थित से राजधानी देहरादून की साख पर एक दाग लगा है. वहीं रुड़की ने पिछले साल की तरह इस साल भी प्रदेश स्तर की रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाए रखा, लेकिन हरिद्वार दूसरे पायदान से खिसककर चौथे पर चला गया.

उत्तराखंड के शहरों के लिए रैकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण 2019
1- रुड़की रैंक- 281
5000 में से मार्क 1909

2-काशीपुर रैंक- 308
5000 में से मार्क 1736

3-हल्द्वानी रैंक- 350
5000 में से मार्क 1525

4-हरिद्वार रैंक- 376
5000 में से मार्क 1381

5-देहरादून रैंक- 384
5000 में से मार्क 1343

6-रुद्रपुर रैंक- 403
5000 में से 1208

देहरादून: सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के टॉप शहरों की सूची जारी कर दी है. इस बार भी टॉप 100 साफ शहरों की सूची में प्रदेश का कोई भी शहर जगह नहीं बना पाया. वहीं इस सर्वेक्षण में रुड़की को उत्तराखंड में पहला स्थान, जबकि काशीपुर को साफ-सफाई के मामले में दूसरी रैंकिंग मिली. इसके साथ हल्द्वानी तीसरे, हरिद्वार चौथे और राजधानी देहरादून पांचवें स्थान पर है.

वहीं इस सूची के आने से देहरादून नगर निगम और प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. एक सवाल ये भी उठ रहा कि राजधानी में स्वच्छता व्यवस्था की हालत क्या इतनी खराब है कि वो देश के टॉप 100 शहरों में भी जगह नहीं बना पाया.

इसके साथ ही राजधानी में सफाई व्यवस्था इतनी चौपट हुई कि पिछली साल की तुलना में रैकिंग 125 पायदान पीछे खिसक गई. पिछली बार के स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में देहरादून 259 रैंकिंग पर था, जबकि इस बार उसे 384 रैंकिंग मिली है. ये रिपोर्ट साफतौर पर इशारा कर रही है कि राजधानी में स्वच्छता को लेकर हालात सुधरने के बजाए खराब होते जा रहे हैं.

undefined

वहीं प्रदेश स्तर पर भी देहरादून पिछले साल की तुलना में एक स्थान पीछे खिसक कर पांचवें स्थान पर चला गया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद भी रैकिंग में इतनी खराब स्थित से राजधानी देहरादून की साख पर एक दाग लगा है. वहीं रुड़की ने पिछले साल की तरह इस साल भी प्रदेश स्तर की रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाए रखा, लेकिन हरिद्वार दूसरे पायदान से खिसककर चौथे पर चला गया.

उत्तराखंड के शहरों के लिए रैकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण 2019
1- रुड़की रैंक- 281
5000 में से मार्क 1909

2-काशीपुर रैंक- 308
5000 में से मार्क 1736

3-हल्द्वानी रैंक- 350
5000 में से मार्क 1525

4-हरिद्वार रैंक- 376
5000 में से मार्क 1381

5-देहरादून रैंक- 384
5000 में से मार्क 1343

6-रुद्रपुर रैंक- 403
5000 में से 1208

Intro:सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के परिणाम जारी कर दिए है।इस बार भी टॉप 100 साफ शहरों की सूची में उत्तराखंड का कोई स्थान नहीं मिला है।इस सर्वेक्षण में रुड़की को उत्तराखंड का सबसे स्वच्छ शहर माना है और काशीपुर को साफ सफाई के मामले पर उत्तराखंड में दूसरी रैकिंग मिली है।हल्द्वानी को प्रदेश का तीसरा सुंदर शहर बताया गया है।हरिद्वार को चौथा स्थान मिला है वही राजधानी देहरादून को पांचवा नम्बर मिला है।


Body:2019 के स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम के बाद रुड़की ने उत्तराखंड में अपनी पहले स्थान की दावेदारी पिछले साल 2018 में रही पहले स्थान पर कायम रखी है।लेकिन हरिद्वार भी पिछले साल के मुताबिक दूसरे स्थान पर नही रहा और चौथे स्थान पर खिसक गया।वही राजधानी देहरादून ने अपनी दावेदारी नहीं रख पाया और पिछले साल के स्वच्छ सर्वेक्षण के रिपोर्ट के अनुसार एक पायदान आगे खिसक गया और चौथे स्थान से पाचवे स्थान पर आ गया है।

उत्तराखंड के शहरों के लिए रैकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण 2019

1-रुड़की रैंक 281
5000 में से मार्क 1909

2-काशीपुर रैंक 308
5000 में से मार्क 1736

3-हल्द्वानी रैंक 350
5000 में से मार्क 1525

4-हरिद्वार रैंक 376
5000 में से मार्क 1381

5-देहरादून रैंक 384
5000 में से मार्क 1343

6-रुद्रपुर रैंक 403
5000 में से 1208


Conclusion:हालांकि पिछले बार की स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में देहरादून 259 रैकिंग पर था उस लिहाज से देखे तो इस बार देहरादून 384 रैकिंग मिली है जो बेहतर इशारा करता है कि स्वच्छता सर्वे में रैकिंग में सुधार होने के बजाए हालात ओर खराब हो गए है जोकि चौथे स्थान से खिसक कर पांचवे स्थान पर आ गया है।अभी भी इन शहरों को यदि इंदौर ओर भोपाल के तर्ज पर रैकिंग लानी है तो सरकार के साथ हीं तमाम विभागों को शहरों को साफ सुथरा करने को लेकर बहुत कुछ करना होगा।


भारत मे कुल 425 शहर जो राष्ट्रीय रैकिंग का एक हिस्सा है ये आंकड़े एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.