ETV Bharat / state

इस दमदार गाड़ी पर सवार होकर प्रचार-प्रसार करेगी बीजेपी, दिन हो या रात कर सकेंगे चुनावी सभा - प्रचार वाहन

साल 1952 में 44.87 फीसदी मतदान के साथ शुरू हुए आम चुनावों की कहानी आज 2019 तक आते-आते काफी बदल चुकी है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि देश में चुनावों का महत्व तो वही है, लेकिन इसका स्वरूप आज बिल्कुल बदल चुका है. हर आम चुनाव में प्रचार के बदले तौर तरीके चुनावों पर अधुनिकता की मुहर लगाते हैं

दमदार गाड़ी पर सवार होकर प्रचार-प्रसार करेगी बीजेपी.
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 10:42 PM IST

देहरादून: देश में बदलते दौर की सियासत के साथ चुनाव प्रचार के तरीकों में भी बदलाव देखने को मिला है. देश की 16वीं लोकसभा के चुनावों में सोशल मीडिया का अभूतपूर्व प्रभाव देखने को मिला था. ऐसे में इस बार के आम चुनावों में भी नए प्रयोगों के आसार अभी से नजर आने लगे हैं. ऐसा ही एक प्रयोग बीजेपी इस चुनावों में करने जा रही है.


साल 1952 में 44.87 फीसदी मतदान के साथ शुरू हुए आम चुनावों की कहानी आज 2019 तक आते-आते काफी बदल चुकी है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि देश में चुनावों का महत्व तो वही है, लेकिन इसका स्वरूप आज बिल्कुल बदल चुका है. हर आम चुनाव में प्रचार के बदले तौर तरीके चुनावों पर अधुनिकता की मुहर लगाते हैं. पिछले चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका को पूरे देश ने देखा था. नतीजतन प्रचण्ड बहुमत से मोदी सरकार देश की सत्ता पर काबिज हई.

दमदार गाड़ी पर सवार होकर प्रचार-प्रसार करेगी बीजेपी.


चुनावी तौर तरीके की ऐसी ही एक नई तस्वीर जल्द ही इस चुनावी समर में आपको देखने को मिलेगी. दरअसल बीजेपी इस आम चुनाव में कुछ नए प्रकार के वाहनों के साथ चुनावी मैदान में नजर आएगी. इन वाहनों का डेमो आज उत्तराखंड बीजेपी कार्यालय में देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक अभी इस वाहन को मुख्यमंत्री को दिखाया गया है. जल्द ही ये वाहन उत्तराखंड में बीजेपी के प्रचार-प्रसार में नजर आएगा. बताते चलें कि यूपी में बीजेपी ने इस तरह के 27 वाहनों का आर्डर दिया है. इसी तरह उड़ीसा में बीजेपी 21 वाहन चुनावी मैदान में उतरेगी.

क्या है इस प्रचार वाहन की खासियत

  • 5 सीटर के अलावा 7 से 8 लोग खड़े होकर कर सकते हैं प्रचार प्रसार.
  • प्रचार वाहन से दिन और रात में कर पाएंगे चुनावी सभा को सम्बोधित.
  • लाउडस्पीकर और लाइट की अतिरिक्त सप्लाई के लिए 1 किलोबाइट का साउंड प्रूफ जनरेटर लगा है.
  • गाड़ी में लगी है अत्याधुनिक लाउडस्पीकर और लाइटें.

देहरादून: देश में बदलते दौर की सियासत के साथ चुनाव प्रचार के तरीकों में भी बदलाव देखने को मिला है. देश की 16वीं लोकसभा के चुनावों में सोशल मीडिया का अभूतपूर्व प्रभाव देखने को मिला था. ऐसे में इस बार के आम चुनावों में भी नए प्रयोगों के आसार अभी से नजर आने लगे हैं. ऐसा ही एक प्रयोग बीजेपी इस चुनावों में करने जा रही है.


साल 1952 में 44.87 फीसदी मतदान के साथ शुरू हुए आम चुनावों की कहानी आज 2019 तक आते-आते काफी बदल चुकी है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि देश में चुनावों का महत्व तो वही है, लेकिन इसका स्वरूप आज बिल्कुल बदल चुका है. हर आम चुनाव में प्रचार के बदले तौर तरीके चुनावों पर अधुनिकता की मुहर लगाते हैं. पिछले चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका को पूरे देश ने देखा था. नतीजतन प्रचण्ड बहुमत से मोदी सरकार देश की सत्ता पर काबिज हई.

दमदार गाड़ी पर सवार होकर प्रचार-प्रसार करेगी बीजेपी.


चुनावी तौर तरीके की ऐसी ही एक नई तस्वीर जल्द ही इस चुनावी समर में आपको देखने को मिलेगी. दरअसल बीजेपी इस आम चुनाव में कुछ नए प्रकार के वाहनों के साथ चुनावी मैदान में नजर आएगी. इन वाहनों का डेमो आज उत्तराखंड बीजेपी कार्यालय में देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक अभी इस वाहन को मुख्यमंत्री को दिखाया गया है. जल्द ही ये वाहन उत्तराखंड में बीजेपी के प्रचार-प्रसार में नजर आएगा. बताते चलें कि यूपी में बीजेपी ने इस तरह के 27 वाहनों का आर्डर दिया है. इसी तरह उड़ीसा में बीजेपी 21 वाहन चुनावी मैदान में उतरेगी.

क्या है इस प्रचार वाहन की खासियत

  • 5 सीटर के अलावा 7 से 8 लोग खड़े होकर कर सकते हैं प्रचार प्रसार.
  • प्रचार वाहन से दिन और रात में कर पाएंगे चुनावी सभा को सम्बोधित.
  • लाउडस्पीकर और लाइट की अतिरिक्त सप्लाई के लिए 1 किलोबाइट का साउंड प्रूफ जनरेटर लगा है.
  • गाड़ी में लगी है अत्याधुनिक लाउडस्पीकर और लाइटें.
Intro:Note- ख़बर FTP पर (Parchar Vahan WT) नाम से भेजी गई।

एंकर- देश की आजादी के बाद हालांकि देश मे चुनावी प्रकिया सतत जारी है लेकिन जो बदला है वो चुनावों का तौर तरीका। 16 वीं लोकसभा चुनावों में जहां सोशल मीडिया के अभूतपूर्व प्रभाव चुनावों में देखने को मिला तो वहीं इस बार के आम चुनावों में भी नए प्रयोगों के आसार अभी से नजर आने लगे हैं। ऐसा ही एक प्रयोग बीजेपी इस चुनावों में करने जा रहा है।


Body:
वीओ- सन 1952 में 44.87 फीसदी मतदान के साथ शुरू हुए आम चुनावों की कहानी आज 2019 तक आते आते काफी हद तक बदल चुकी है। हम कह सकते हैं कि चुनावों का महत्व तो वही है लेकिन स्वरूप आज बिल्कुल बदला हुआ है। हर आम चुनाव में चुनाव के तौर तरीके में बदलाव अधुनिकता की मुहर लगता है। पिछले चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका को पूरे देश ने देखा नतीजतन इसके प्रचण्ड बहुमत का असर देश मे ही नही दुनिया ने भी माना ऐसे में इन लोक सभा चुनावों में भी लोकतंत्र के इस त्योहार से उम्मीद जताई जा रही है कि कोई नया और अनोखा रंग लेकर आएगा।
चुनावी तौर तरीके की ऐसी ही एक नई तस्वीर जल्द ही इस चुनावी समर में आपको देखने को मिलेगी। बीजेपी इस आम चुनावों में कुछ नए प्रकार के वाहनों के साथ चुनावी मैदान में नजर आएगी इसका एक डेमो आज उत्तराखंड बीजेपी कार्यालय पर देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक अभी इस वहान को मुख्यमंत्री को दिखाया गया है और जल्द ये वहान उत्तराखंड में बीजेपी के प्रचार प्रसार में नजर आएगी।
आपको बताते चले कि यूपी में बीजेपी ने इस तरह के 27 वाहनो का आर्डर दिया है और उड़ीसा में 21 वाहन बीजेपी मैदान में उतरेगी। वहीं कोंग्रेस के लिए भी विकल्प खुला।

क्या है इस प्रचार वाहन की खासियत---
- 5 सीटर के अलावा 7 से 8 लोग खड़े होकर कर सकते हैं प्रचार प्रसार।
- प्रचार वाहन से दिन और रात में इस वाहन से कर पाएंगे चुनावी सभा को सम्बोधित।
- लाउडस्पीकर और लाइट की अतिरिक्त सप्लाई के लिए 1 किलोबाइट का साउंड प्रूफ जनरेटर लगा है गाड़ी में।
- गाड़ी में लगी है अत्यधिनिक लाउडस्पीकर और लाइटें।









और फिर प्रचण्ड बहुमत का असर पूरी दुनिया मे देखने को मिला नतीजतन


नही बदली लेकिन आज तस्वीर काफी हद तक बदल चुकी है।

आम चुनावो में

देश के पहले आम चुनावों में 45 फीसदी मतदान के बाद शुरू हुई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.