देहरादून: देश में बदलते दौर की सियासत के साथ चुनाव प्रचार के तरीकों में भी बदलाव देखने को मिला है. देश की 16वीं लोकसभा के चुनावों में सोशल मीडिया का अभूतपूर्व प्रभाव देखने को मिला था. ऐसे में इस बार के आम चुनावों में भी नए प्रयोगों के आसार अभी से नजर आने लगे हैं. ऐसा ही एक प्रयोग बीजेपी इस चुनावों में करने जा रही है.
साल 1952 में 44.87 फीसदी मतदान के साथ शुरू हुए आम चुनावों की कहानी आज 2019 तक आते-आते काफी बदल चुकी है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि देश में चुनावों का महत्व तो वही है, लेकिन इसका स्वरूप आज बिल्कुल बदल चुका है. हर आम चुनाव में प्रचार के बदले तौर तरीके चुनावों पर अधुनिकता की मुहर लगाते हैं. पिछले चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका को पूरे देश ने देखा था. नतीजतन प्रचण्ड बहुमत से मोदी सरकार देश की सत्ता पर काबिज हई.
चुनावी तौर तरीके की ऐसी ही एक नई तस्वीर जल्द ही इस चुनावी समर में आपको देखने को मिलेगी. दरअसल बीजेपी इस आम चुनाव में कुछ नए प्रकार के वाहनों के साथ चुनावी मैदान में नजर आएगी. इन वाहनों का डेमो आज उत्तराखंड बीजेपी कार्यालय में देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक अभी इस वाहन को मुख्यमंत्री को दिखाया गया है. जल्द ही ये वाहन उत्तराखंड में बीजेपी के प्रचार-प्रसार में नजर आएगा. बताते चलें कि यूपी में बीजेपी ने इस तरह के 27 वाहनों का आर्डर दिया है. इसी तरह उड़ीसा में बीजेपी 21 वाहन चुनावी मैदान में उतरेगी.
क्या है इस प्रचार वाहन की खासियत
- 5 सीटर के अलावा 7 से 8 लोग खड़े होकर कर सकते हैं प्रचार प्रसार.
- प्रचार वाहन से दिन और रात में कर पाएंगे चुनावी सभा को सम्बोधित.
- लाउडस्पीकर और लाइट की अतिरिक्त सप्लाई के लिए 1 किलोबाइट का साउंड प्रूफ जनरेटर लगा है.
- गाड़ी में लगी है अत्याधुनिक लाउडस्पीकर और लाइटें.