देहरादून: उत्तराखंड राज्य बने 18 साल से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अभी तक राज्य को क्रिकेट की मान्यता नहीं मिल पाई है. बीते दिनों बीसीसीआई की एफीलिएशन टीम के दौरे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही प्रदेश के चारों एसोसिएशनों में से किसी एक को मान्यता मिल सकती है. इसी कड़ी में खेल मंत्री अरविंद पांडेय बीसीसीआई अध्यक्ष विनोद राय से जल्द ही मुलाकात करेंगे.
गौरतलब है कि चारों एसोसिएशन की आपसी लड़ाई के चलते ही उत्तराखंड राज्य को क्रिकेट की मान्यता नहीं मिल पाई है. लेकिन बीते दिनों सूबे के खेल मंत्री अरविंद पांडेय के कोशिशों के बाद प्रदेश के चारों क्रिकेट एसोसिएशनों में से तीन क्रिकेट एसोसिएशनों ने आपसी विलय करने पर अपनी सहमति जताई थी. जबकि एक एसोसिएशन ने अभी तक विलय होने पर अपनी सहमति नहीं दी है.
पढ़ें: जबतक देश की महिलाएं-बेटियां सुरक्षित नहीं हो जाती, तबतक ये शख्स पहनेगा जूतों की माला
किसी एक एसोसिएशन को मिल सकती है मान्यता
खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश के किसी भी संघ को मान्यता न मिलने से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि चारों क्रिकेट संघों को आपस के मर्ज करके या फिर चारों में से किसी एक क्रिकेट संघ को उसके परफॉर्मेंस के आधार पर मान्यता मिलनी चाहिए ताकि उत्तराखंड का क्रिकेट आगे बढ़ सके.
अभी तक मान्यता न मिलने पर मंत्री ने ली जिम्मेदारी
इस दौरान अरविंद पांडेय ने कहा कि इन 18 सालों में उत्तराखंड राज्य को क्रिकेट की मान्यता न मिलने की जिम्मेदारी अगर किसी को ठहराया जाए तो उसका कोई अच्छा परिणाम नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि वे खुद विभागीय मंत्री हैं, इसलिए वर्तमान समय में वे खुद इसकी जिम्मेदारी लेते हैं और इसे ठीक करने की जिम्मेदारी लेते हैं.