देहरादून: हरिद्वार और टिहरी जिले में दो मरीजों में डेंगू (टाइगर मासक्यूटो) की पुष्टि होने के बाद देहरादून में अलर्ट जारी कर दिया गया है. शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने कहा कि शहर के सभी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के लिए अलग से एक आइसोलेशन वार्ड बनाने को भी कहा गया है.
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने कहा कि सभी अस्पतालों के डॉक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी मरीज में अगर बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो उस मरीज का तुरंत डेंगू का टेस्ट भी किया जाए. साथ ही सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को इमरजेंसी की दशा में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
पढ़ें: लोकगायक पप्पू कार्की को याद कर नम हुईं लोगों की आंखें, हरदा ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं, स्वास्थ्य महकमे का कहना है कि डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके अलावा आशाओं को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभाग के मुताबिक डेंगू की जांच के लिए विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध है. साथ ही देहरादून और ऋषिकेश नगर निगम द्वारा फॉगिंग और स्प्रे का छिड़काव भी किया जा रहा है.