देहरादून: मुंबई के जिओ गार्डन में रविवार को 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया. फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कलाकारों ने बेमिसाल परफॉर्मेंस से सभी का मन मोह लिया. 64वां फिल्मफेयर अवॉर्ड शो उत्तराखंड के लिए बेहद ही खास रहा. इस फिल्मफेयर अवॉर्ड में उत्तराखंड के रहने वाले अक्षत घिल्डियाल को भी फिल्म बधाई हो के डायलॉग लिखने के लिए बेस्ट डायलॉग राइटर के खिताब से नवाजा गया.
पढ़ें-नॉमिनेशन के बाद Etv Bharat से बोले प्रीतम, जनता इस बार बदलाव के मूड में, उत्तराखंड में डबल इंजन फेल
इस बार का फिल्म फेयर अवॉर्ड शो उत्तराखंड वासियों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया. उम्मीदें इसलिए की एक छोटे से राज्य से निकलकर यहां के लाल ने मायानगरी में जो मुकाम हासिल किया वो हमेशा दूसरों के लिए एक नजीर का काम करेगा. जी हां हम बात कर रहे हैं अक्षत घिल्डियाल की जिन्हें इस फिल्म फेयर अवॉर्ड शो में बेस्ट डायलॉग राइटर के खिताब से नवाजा गया. अक्षत घिल्डियाल को ये अवॉर्ड फिल्म बधाई हो के लिए दिया गया.
पढ़ें-बिना OTP के खाते से निकल गई रकम, शिकायत पर बैंक प्रबंधक चुप, परेशान पीड़ित
बता दें कि अक्षत घिल्डियाल मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी के टंडोली गांव के रहने वाले हैं. 'बधाई हो' अक्षत की पहली फिल्म थी. इस फिल्म के सभी डायलॉग्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया. यही कारण है कि अक्षत को बॉलीवुड के सबसे बड़े अवार्ड शो में फिल्मफेयर से नवाजा गया.
अक्षत के पिता सतीश चंद्र घिल्डियाल बरेली विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत हैं और वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहता है. अपनी पहली ही फिल्म में बेहतरीन डायलॉग लिखने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजे जाने से अक्षत बेहद ही खुश हैं. अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए अक्षय ने बताया कि वे फिलहाल कुछ फिल्मों की कहानियों पर काम कर रहे हैं. जल्द ही दर्शकों को उनके लिखे डायलॉग्स बड़े पर्दे पर सुनाई देंगे.