ETV Bharat / state

खेतों में पहुंचकर अपर जिलाधिकारी ने उठाई दरांती, ट्रेंड किसान की तरह काट डाली गेहूं की फसल

देहरादून के अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल दरांती लेकर खेत में उतर आए और गेहूं की खुद ही काटने लगे.

author img

By

Published : May 4, 2019, 11:32 PM IST

खेत में उतरे अपर जिलाधिकारी.

देहरादून: बीते दिनों आपने नेताओं को किसानों के खेतों में उतर कर काम करते देखा गया था. लेकिन शनिवार को देहरादून के अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल दरांती लेकर खेत में उतर गए और गेहूं की फसल को किसी ट्रेन्ड किसान की तरह काट दिया. जिसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग और अधिकारी हैरान रह गए.

बता दें कि इन दिनों देहरादून में फसल की कटाई का काम चल रहा है. जिसके तहत अधिकारी मौके पर जाकर फसल की धरातलीय स्थिति को जांच रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल भी देहरादून के राजस्व ग्राम मोथरोवाला में फसल की कटाई का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

खेत में उतरे अपर जिलाधिकारी.

पढ़ें: बागों में काम करने वाले बाहरी मजदूरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

दरअसल गेहूं की फसल का निरीक्षण करने पहुंचे बीर सिंह ने गेहूं की स्थिति जानने के लिए खुद किसान की दरांती उठा ली और गेहूं की फसल को काटने लगे. जिसे देख आसपास मौजूद सभी लोग और अधिकारी हैरान रह गए.

देहरादून: बीते दिनों आपने नेताओं को किसानों के खेतों में उतर कर काम करते देखा गया था. लेकिन शनिवार को देहरादून के अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल दरांती लेकर खेत में उतर गए और गेहूं की फसल को किसी ट्रेन्ड किसान की तरह काट दिया. जिसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग और अधिकारी हैरान रह गए.

बता दें कि इन दिनों देहरादून में फसल की कटाई का काम चल रहा है. जिसके तहत अधिकारी मौके पर जाकर फसल की धरातलीय स्थिति को जांच रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल भी देहरादून के राजस्व ग्राम मोथरोवाला में फसल की कटाई का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

खेत में उतरे अपर जिलाधिकारी.

पढ़ें: बागों में काम करने वाले बाहरी मजदूरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

दरअसल गेहूं की फसल का निरीक्षण करने पहुंचे बीर सिंह ने गेहूं की स्थिति जानने के लिए खुद किसान की दरांती उठा ली और गेहूं की फसल को काटने लगे. जिसे देख आसपास मौजूद सभी लोग और अधिकारी हैरान रह गए.

Intro:feed mail -naveen.uniyal@etvbharat.com se bheji gayi hai....

Subject name-ADM visual

राजनेताओं को किसानों के खेतों में उतर कर काम करते तो आपने देखा होगा लेकिन देहरादून में उस समय सभी किसान हैरान रह गए जब अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल दरांती लेकर खेत में उतर आए। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों और किसानों की मौजूदगी में धरती पर खूब हाथ आजमाया और गेहूं की फसल को चंद सेकेंड में ही एक ट्रेन किसान की तरह काट दिया।


Body:इन दिनों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत देहरादून में क्रॉप कटाई का काम चल रहा है। जिसके तहत अधिकारी मौके पर जाकर फसल की धरातलीय स्थिति को जांच रहे हैं। इसी के तहत अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल भी देहरादून के राजस्व ग्राम मोथरोवाला में क्रॉप कटाई का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान गेहूं की फसल को एक्चुअल स्थिति जानने के लिए एडीएम वीर सिंह बुदियाल में खुद किसान की दरांती उठा ली और गेहूं की फसल को काटने लगे।

visual .....


Conclusion:दरअसल वीर सिंह बुदियाल एक ट्रेंड किसान की तरह खेत में गेहूं की फसल काटते हुए दिख रहे थे और इसे देखकर आसपास के सभी अधिकारी हैरान थे। खास बात यह है कि उत्तराखंड के कई अधिकारी प्रतिभा के धनी है...कई अधिकारी मंच पर गाना गाते हुए तो कोई खेत पर किसानी करते हुए कई बार दिखाई देते रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.