ETV Bharat / state

देहरादून के 40 नए वार्डों के रहवासियों के लिए बड़ी खबर, 10 साल तक नहीं देंगे भवन कर - उत्तराखंड न्यूज

राजधानी में नगर निगम का दायरा 60 वार्ड से बढ़ाकर 100 वार्ड हो गया है, ऐसे में 40 नए वार्डों में सैकड़ों व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल हो गए हैं. नगर निगम आवसीय भवनों से 10 साल तक भवन कर नहीं वसूलने का निर्णय लिया है, लेकिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कर वसूलने की तैयारी है.

40 नए वार्डों के लिए बड़ी खबर
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 5:04 PM IST


देहरादूनः राजधानी में नगर निगम अंर्तगत आने वाले 40 नए वार्डों में 10 साल तक भवन कर में छूट मिलेगी. 10 साल तक भवन कर में छूट केवल नगर निगम में शामिल 40 नए वार्ड के आवासीय भवन स्वामी को ही मिलेगी. इसके अलावा नए वार्डो में मौजूद व्यावसायिक भवनों से कर वसूला जाएगा. जल्द ही नए वार्डों में मौजूद व्यासायिक प्रतिष्ठानों का डाटा तैयार किया जाएगा और कर वसूलने का काम होगा.

बता दें नगर निगम का दायरा 60 वार्ड से बढ़ाकर 100 वार्ड हो गया है, ऐसे में नगर निगम में शामिल 40 नए वार्डों में सैकड़ों व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल हो गए हैं. इसके अलावा हजारों की संख्या में मकान भी हैं. नगर निगम ने आवसीय भवनों से 10 साल तक भवन कर नहीं वसूलने का निर्णय लिया है, लेकिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कर वसूलने की तैयारी है.

आगामी वित्तीय वर्ष से व्यावसायिक भवन का कर लागू कर दिया जाएगा. इससे निगम को करोड़ों रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है. बीते वर्ष अप्रैल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मेयर विनोद चमोली ने निगम में शामिल 40 नए वार्डो में 10 साल तक भवन कर में छूट का एलान किया था.

undefined
नगर निगम 40 नए वार्डों में 10 साल तक भवन कर नहीं वसूलेगा.


वहीं नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 60 वार्ड से बढ़कर 100 वार्ड हो गए थे और बढे़ हुए 40 वार्ड में 10 साल तक भवन कर में छूट का एलान किया गया था. छूट की प्रक्रिया निजी भवनों के लिए थी और व्यावसायिक भवनों से नगर निगम द्वारा कर वसूला जायेगा.


देहरादूनः राजधानी में नगर निगम अंर्तगत आने वाले 40 नए वार्डों में 10 साल तक भवन कर में छूट मिलेगी. 10 साल तक भवन कर में छूट केवल नगर निगम में शामिल 40 नए वार्ड के आवासीय भवन स्वामी को ही मिलेगी. इसके अलावा नए वार्डो में मौजूद व्यावसायिक भवनों से कर वसूला जाएगा. जल्द ही नए वार्डों में मौजूद व्यासायिक प्रतिष्ठानों का डाटा तैयार किया जाएगा और कर वसूलने का काम होगा.

बता दें नगर निगम का दायरा 60 वार्ड से बढ़ाकर 100 वार्ड हो गया है, ऐसे में नगर निगम में शामिल 40 नए वार्डों में सैकड़ों व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल हो गए हैं. इसके अलावा हजारों की संख्या में मकान भी हैं. नगर निगम ने आवसीय भवनों से 10 साल तक भवन कर नहीं वसूलने का निर्णय लिया है, लेकिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कर वसूलने की तैयारी है.

आगामी वित्तीय वर्ष से व्यावसायिक भवन का कर लागू कर दिया जाएगा. इससे निगम को करोड़ों रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है. बीते वर्ष अप्रैल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मेयर विनोद चमोली ने निगम में शामिल 40 नए वार्डो में 10 साल तक भवन कर में छूट का एलान किया था.

undefined
नगर निगम 40 नए वार्डों में 10 साल तक भवन कर नहीं वसूलेगा.


वहीं नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 60 वार्ड से बढ़कर 100 वार्ड हो गए थे और बढे़ हुए 40 वार्ड में 10 साल तक भवन कर में छूट का एलान किया गया था. छूट की प्रक्रिया निजी भवनों के लिए थी और व्यावसायिक भवनों से नगर निगम द्वारा कर वसूला जायेगा.

Intro:रुड़की

स्लग- नशे के सौदागर गिरफ्तार

एंकर- लंबे समय से रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में नशे का अवैध कारोबार दिनरात तेजी से फल फूल रहा है जिसमे नशे के कारोबारी अपने मोटे मुनाफे के लालच में क्षेत्र की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाकर आसानी से उनको अपनी गिरफ्त में ले लेते है और उनके जरिये अपने काले धंधे को दूर तक फैलाकर अपने स्वार्थ और मोटा पैसा साधते है फिर नाश करने वाले युवा पीढ़ी के बच्चे खुद अपने ही घरों में चोरी करते ही और कई बार घर से पैसा न मिलने से बाहर भी चोरी करना शुरू कर देते है जिसके कारण क्षेत्र में क्राइम भी बढ़ जाता है हरिद्वार पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर जिले भर में नशे का कारोबार करने वाले लोगो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सोत मोहल्ले के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग 24 ग्राम समैक बरामद की है जिसकी कीमत लगभग लाखो रुपये बताई जा रही है पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ये स्मेक वो लोग बरेली से लेकर रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो लंबे समय से क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे थे वही पुलिस अब नशे के कारोबारी यो की निशानदेही पर एक टीम बनाकर उत्तरप्रदेश के बरेली भी भेजने की तैयारी में है ताकि वहा बैठकर नशे का बड़ा कारोबार करने वाले माफियाओं पर भी शिकंजा कसा जा सके

बाइट- जन्मजेय खंडूरी- एसएसपी हरिद्वार


Body:a


Conclusion:a
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.