बागेश्वर: कोरोना महामारी के बाद संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लगाये गये लॉकडाउन का आज छठवां दिन है. लॉकडाउन का पालन और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार काम में जुटी हुई हैं. इसके अलावा समाज के हर वर्ग के लोग इस महामारी के दौर में आगे आकर अपनी-अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज रेड क्रॉस के माध्यम से जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने मास्क और सैनिटाइजर बांटे. साथ ही उन्होंने सभी को घरों में रहकर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रेरित किया.
सोमवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने रेड क्रॉस के माध्यम से दो हजार मास्क और एक पेटी सैनिटाइजर वितरित किये. इसके तहत रेड क्रॉस ने ड्यूटी में तैनात पुलिस, बैंककर्मियों, विकास भवन के आवश्यकीय कार्य से जुड़े विभागीय कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे. इस दौरान सभी को सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कोरोना के बारे में जागरुक किया गया.
पढ़ें- IFS ट्रेनी अफसर की सैंपल रिपोर्ट पहले नेगेटिव अब आई पॉजिटिव, बढ़ी चिंता
इस दौरान उन्होंने कहा की लॉकडाउन के समय अगर ज़रूरी हो तो ही बाहर निकले. जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि रेड क्रॉस के माध्यम से वे लगातार असहाय लोगों को राशन बांट रहे हैं. इसके अलावा भी लगातार लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने की कोशिशे की जा रही हैं.