बागेश्वर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सोमवार को बागेश्वर के दौरे पर रहे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. मिशन 60 प्लस का लक्ष्य लेकर पार्टी संगठन एवं कार्यकर्ता जनता के बीच जा रहे हैं. अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले प्रवास के तहत वह बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत की यात्रा पर हैं. इस यात्रा में वह पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर समीक्षा कर रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष के बागेश्वर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता की हर परेशानी दूर करने के साथ ही जनता के साथ सौम्य व्यवहार अपनाने को कहा. पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, हर चुनौती से निपटना जानती है.
पढ़ें- 1 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति कोविंद, पतंजलि के कार्यक्रम में होंगे शामिल
मदन कौशिक ने कहा कि उनके सामने चुनौती और प्राथमिकता एक ही है. हर कार्यकर्ता को 2022 के विधानसभा चुनाव 60 प्लस सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए प्रेरित करना है. वहीं, बागेश्वर में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद काफी खुश नजर आए. भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर गुटबाजी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को जो भी जनादेश दिया था, उसकी अपेक्षा थी कि जन समस्याएं उठाये. लेकिन कांग्रेसी आपसी लड़ाई में फंसी रही.
पढ़ें- 'भारत को अमेरिका का गुलाम' वाले CM के बयान पर हरदा की चुटकी, बोले- धन्य है उनका इतिहास ज्ञान
उन्होंने कहा कि पार्टी पहाड़ या मैदान को लेकर विचार नहीं करती है. जिसको भी जिम्मेदारी मिलती है वह कार्यकर्ता के तौर पर उसे निभाता है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में उनकी सरकार ने साढ़े सात लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये हैं.