ETV Bharat / state

बागेश्वर में जंगली सुअर रौंद रहे फसल, ग्रामीणों का बाहर निकलना भी हुआ मुश्किल - पूर्व प्रधान दरबान सिंह बिष्ट

बागेश्वर में जंगली सुअर ग्रामीणों की फसलों को रौंद रहे हैं. इन दिनों जंगली सुअरों का झुंड जौलकांडे क्षेत्र के गांवों में घूम रहा है. गांव में सुअरों के झुंड आने से किसान दहशत में हैं.

Wild pigs damaged crop
जंगली सुअर रौंद रहे फसल
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 5:34 PM IST

बागेश्वरः जिले में जंगली सुअरों का आतंक देखने को मिला रहा. सुअर ग्रामीणों की फसलों को रौंद रहे हैं. इतना ही नहीं सुअर दिनदहाड़े गांव में भी घूम रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी खौफजदा हैं. उन्हें इन सुअरों से हमले का डर सता रहा है.

बागेश्वर जिला मुख्यालय से दस किमी दूर बसा जौलकांडे सब्जी उत्पादन के लिए प्रमुख स्थान माना जाता है. यहां कई प्रकार सब्जियां उगाई जाती है. इन सब्जियों को बेचकर ग्रामीणों की आजीविका चलती है, लेकिन हर साल जंगली सुअर काश्तकारों की फसल को नुकसान पहुंचा देते हैं. इस बार भी जंगली सुअरों का आतंक देखने को मिल रहा है. इनदिनों सुअर ग्रामीणों की फसलों को नुकसान (Wild boars damaging crops) पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात भी सुअरों के झुंड ने गडेरी, अदरक और मक्के की फसल रौंदा. गांव में सुअरों के झुंड आने से किसान दहशत में हैं.

जंगली सुअर रौंद रहे फसल.

ये भी पढ़ेंः यमकेश्वर क्षेत्र में मक्के की फसल पर फॉल आर्मीवर्म कीट का 'आतंक', जानिए कैसे बचाएं अपनी फसल

ग्रामीणों को अब इन सुअरों से जानमाल का खतरा भी सताने लगा है. पूर्व प्रधान दरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि सुअरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पहले सुअर केवल रात में आते थे, लेकिन दिन में भी घूम रहे हैं. इससे बच्चों और महिलाओ में काफी डर बना हुआ है. कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. उन्होंने वन विभाग से सुअरों के आतंक से जल्द निजात दिलाने और काश्तकारों को नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.

बागेश्वरः जिले में जंगली सुअरों का आतंक देखने को मिला रहा. सुअर ग्रामीणों की फसलों को रौंद रहे हैं. इतना ही नहीं सुअर दिनदहाड़े गांव में भी घूम रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी खौफजदा हैं. उन्हें इन सुअरों से हमले का डर सता रहा है.

बागेश्वर जिला मुख्यालय से दस किमी दूर बसा जौलकांडे सब्जी उत्पादन के लिए प्रमुख स्थान माना जाता है. यहां कई प्रकार सब्जियां उगाई जाती है. इन सब्जियों को बेचकर ग्रामीणों की आजीविका चलती है, लेकिन हर साल जंगली सुअर काश्तकारों की फसल को नुकसान पहुंचा देते हैं. इस बार भी जंगली सुअरों का आतंक देखने को मिल रहा है. इनदिनों सुअर ग्रामीणों की फसलों को नुकसान (Wild boars damaging crops) पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात भी सुअरों के झुंड ने गडेरी, अदरक और मक्के की फसल रौंदा. गांव में सुअरों के झुंड आने से किसान दहशत में हैं.

जंगली सुअर रौंद रहे फसल.

ये भी पढ़ेंः यमकेश्वर क्षेत्र में मक्के की फसल पर फॉल आर्मीवर्म कीट का 'आतंक', जानिए कैसे बचाएं अपनी फसल

ग्रामीणों को अब इन सुअरों से जानमाल का खतरा भी सताने लगा है. पूर्व प्रधान दरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि सुअरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पहले सुअर केवल रात में आते थे, लेकिन दिन में भी घूम रहे हैं. इससे बच्चों और महिलाओ में काफी डर बना हुआ है. कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. उन्होंने वन विभाग से सुअरों के आतंक से जल्द निजात दिलाने और काश्तकारों को नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.