बागेश्वर: जिला मुख्यालय के मजबे, सात रतबे और डुगर गांव सहित कई जगहों में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक है. ये सूअर इन दिनों खेत में लगी फसल और सब्जियों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं, दिनदहाड़े सूअर के आने से स्कूली बच्चे और महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, हर साल इस तरह ये जंगली सूअर काश्तकारों की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं.
इस बार भी बागेश्वर के कई गांवों में जंगली सूअरों का आतंक देखने को मिल रहा है. इन दिनों सुअर ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया सोमवार की रात भी सूअरों के झुंड ने उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. साथ-साथ खेतों को भी बुरी तरह खोद कर बर्बाद कर दिया है. गांव में सूअरों के झुंड आने से किसानों में काफी ज्यादा दहशत हैं.
ये भी पढ़ें: घटते कुनबे और गुटबाजी से कांग्रेस बेखर! सदस्यता के नाम पर लिया जा रहा मोटा शुल्क
ग्रामीण दीप जोशी ने बताया बंदरों के साथ-साथ अब सूअरों का भी भारी आतंक क्षेत्र में हो गया है. जिस वजह से खेती को बचाना मुश्किल हो गया है. अब इन सूअरों से ग्रामीणों को अपनी जानमाल का खतरा भी सताने लगा है. ग्रामीण मोहिनी देवी ने बताया सूअरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है.
उन्होंने कहा पहले सूअर केवल रात में आते थे, लेकिन अब दिन में भी घूम रहे हैं. इससे बच्चों और महिलाओं में काफी डर बना हुआ है. लोगों को डर है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बागेश्वर वन विभाग से ग्रामीणों ने सूअरों के आतंक से जल्द निजात दिलाने और काश्तकारों को नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.