ETV Bharat / state

मुनस्यारी से लौट रही टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरी, बंगाल के 5 पर्यटकों की मौत, 7 घायल - Bageshwar Latest News

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से भरी टैंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई है. इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. कई लेाग घायल भी हुए हैं. हादसा कपकोट के पास जसरौली क्षेत्र में हुआ. दुर्घनाग्रस्त टैंपो ट्रैवलर हल्द्वानी की है. ट्रैंपो ट्रैवलर 13 सीटर बताई जा रही है.

gadi hadsa
gadi hadsa
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 8:42 PM IST

बागेश्वर: पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से पर्यटकों को लेकर आ रही टेंपो ट्रैवलर बागेश्वर में खाई में गिर गयी. इस हादसे में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी गाड़ी भी पलट गई है.

मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से भरी टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में फिलहाल 5 पर्यटकों के मारे जाने की खबर है. वहीं सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा कपकोट इलाके में शामा के पास जसरौली क्षेत्र में हुआ. टेंपो ट्रैवलर हल्द्वानी का था.

मुनस्यारी से लौट रही टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरी,

पढ़ें- दिन पहले बरेली की हर्षिता ने गौला नदी में लगाई थी छलांग, आज मिला शव

फिलहाल हादसे का कारण टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी से कौसानी वाया शामा आ रही टूर एंड ट्रैवल एजेंसी की दो गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. हादसे में वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं.

ग्रामीणों के अनुसार वाहन के खाई में गिरने के कारण 5 पर्यटकों की मौत हो गई. सभी लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. वहीं सड़क पर ही पलटी दूसरी गाड़ी में सवार पर्यटकों को भी हल्की चोटें आई हैं. खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर का नंबर यूके04सीए1755 है. दूसरी गाड़ी का नंबर यूके04पीए1376 है.

पढ़ें- बोर्ड को लेकर लक्सर में भिड़े दो समुदाय, पुलिस ने सूझबूझ से कराया मामला शांत

वही ट्रैवल एजेंसी के अनुसार उसकी तीन बसें बुक थीं. आज पर्यटकों को लेकर वाहन मुनस्यारी से कौसानी आ रहा था, लेकिन शामा क्षेत्र में हादसा हो गया. ट्रैवल एजेंसी के लोग हल्द्वानी से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. कपकोट एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है. गम्भीर घायलों को रेफर किया जा रहा है. सभी पर्यटक बंगाल के हैं. हादसा किस तरह हुआ इसकी जांच की जा रही है.

बागेश्वर: पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से पर्यटकों को लेकर आ रही टेंपो ट्रैवलर बागेश्वर में खाई में गिर गयी. इस हादसे में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी गाड़ी भी पलट गई है.

मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से भरी टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में फिलहाल 5 पर्यटकों के मारे जाने की खबर है. वहीं सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा कपकोट इलाके में शामा के पास जसरौली क्षेत्र में हुआ. टेंपो ट्रैवलर हल्द्वानी का था.

मुनस्यारी से लौट रही टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरी,

पढ़ें- दिन पहले बरेली की हर्षिता ने गौला नदी में लगाई थी छलांग, आज मिला शव

फिलहाल हादसे का कारण टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी से कौसानी वाया शामा आ रही टूर एंड ट्रैवल एजेंसी की दो गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. हादसे में वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं.

ग्रामीणों के अनुसार वाहन के खाई में गिरने के कारण 5 पर्यटकों की मौत हो गई. सभी लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. वहीं सड़क पर ही पलटी दूसरी गाड़ी में सवार पर्यटकों को भी हल्की चोटें आई हैं. खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर का नंबर यूके04सीए1755 है. दूसरी गाड़ी का नंबर यूके04पीए1376 है.

पढ़ें- बोर्ड को लेकर लक्सर में भिड़े दो समुदाय, पुलिस ने सूझबूझ से कराया मामला शांत

वही ट्रैवल एजेंसी के अनुसार उसकी तीन बसें बुक थीं. आज पर्यटकों को लेकर वाहन मुनस्यारी से कौसानी आ रहा था, लेकिन शामा क्षेत्र में हादसा हो गया. ट्रैवल एजेंसी के लोग हल्द्वानी से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. कपकोट एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है. गम्भीर घायलों को रेफर किया जा रहा है. सभी पर्यटक बंगाल के हैं. हादसा किस तरह हुआ इसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.