बागेश्वर: ताइक्वांडो खेल ने बागेश्वर जिले को पूरे प्रदेश में अलग पहचान दिलाई है. इसी क्रम में अंडर 46 किलोग्राम वर्ग में विशाखा साह ने कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आयोजित सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. इससे पहले वह कई प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखा चुकी हैं, उनकी इस उपलब्धि पर खेल से जुड़े लोगों ने खुशी जताई है. वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
विशाखा सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी की ओर से ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ताइक्वांडो खेलने कुरुक्षेत्र में गई हैं. यहां अंडर 46 भार वर्ग में विशाखा ने कांस्य पदक जीता है. इससे पहले विशाखा नेशनल में तीन गोल्ड, एक कांस्य और एक रजत पदक जीत चुकी हैं. ताइक्वांडो कोच कमलेश तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 मार्च से 31 मार्च तक खेली जा रही है.
पढ़ें-बागेश्वर के नीरज राठौर का अंडर-25 क्रिकेट टीम में चयन, खेल चुके हैं कई बेहतरीन पारियां
इसमें बागेश्वर से अन्य खिलाड़ी भी भाग लेने गए हैं. उनकी प्रतियोगिता एक-दो दिन में होगी. अन्य खिलाड़ियों से भी पदक की उम्मीद है. तिवारी ने बताया कि विशाखा ने अपनी मेहनत और लगन से अपने खेल को निखारा है. उन्हें पूर्व में तीलू रौतेली पुरस्कार से भी नवाजा गया है.