ETV Bharat / state

ठेकेदार पर हमला करने वाले आरोपी अभी भी फरार, ग्रामीणों ने किया बागेश्वर कोतवाली का घेराव - arresting of accused who attacked on contractor

29 अगस्त की रात राजकीय ठेकेदार नवीन परिहार पर तीन आरोपियों ने जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए. वहीं, मामले में शिकायत देने के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी तक बाहर हैं. जिससे नाराज ठेकेदार के परिजनों और ग्रामीणों ने बागेश्वर कोतवाली का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की.

Villagers protest at Bageshwar kotwal
ग्रामीणों ने किया बागेश्वर कोतवाली का घेराव
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 10:44 PM IST

बागेश्वर: राजकीय ठेकेदार पर जानलेवा हमला (Deadly attack on state contractor) करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बागेश्वर कोतवाली का घेराव किया (Villagers protest at Bageshwar Kotwali) और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमलावरों को बचाने का आरोप लगाया. साथ ही दो दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

पीड़ित ठेकेदार के भाई अमर सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्रामीण कोतवाली का घेराव करने पहुंचे. जहां ग्रामीणों प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. अमर सिंह परिहार ने कहा 29 अगस्त की रात राजकीय ठेकेदार नवीन परिहार पर रोहित रावत, विनोद शाही और कुशी राम ने जानलेवा हमला किया था. हमले के बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उनका हल्द्वानी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों ने किया बागेश्वर कोतवाली का घेराव
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में सड़क पर गिरा अर्जेंटीना के पर्यटक का मोबाइल, कॉन्स्टेबल ने लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

वहीं, मामले की शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तारी नहीं किया है. जिससे हमलावरों के हौसले बुलंद हैं. अगर दो दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे. जिन लोगों ने हमला किया है, अब बचने के लिए आरोपी झूठा मुकदमा दर्ज करने का दबाव बना रहे है. जबकि सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा है कि किस तरह से उन्होंने मारपीट और लूटपाट की है.

अमर सिंह परिहार ने पुलिस पर सत्ता पक्ष की सह पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दो दिन के भ्रमण पर सीएम पुष्कर धामी जिले में आ रहे हैं. उनके सामने भी यह समस्या रखी जाएगी. इसके बाद भी समस्या नहीं सुलझी तो आंदोलन किया जाएगा. कोतवाल इंद्रजीत सिंह ने नाराज ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया और जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करने की बात कही.

बागेश्वर: राजकीय ठेकेदार पर जानलेवा हमला (Deadly attack on state contractor) करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बागेश्वर कोतवाली का घेराव किया (Villagers protest at Bageshwar Kotwali) और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमलावरों को बचाने का आरोप लगाया. साथ ही दो दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

पीड़ित ठेकेदार के भाई अमर सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्रामीण कोतवाली का घेराव करने पहुंचे. जहां ग्रामीणों प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. अमर सिंह परिहार ने कहा 29 अगस्त की रात राजकीय ठेकेदार नवीन परिहार पर रोहित रावत, विनोद शाही और कुशी राम ने जानलेवा हमला किया था. हमले के बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उनका हल्द्वानी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों ने किया बागेश्वर कोतवाली का घेराव
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में सड़क पर गिरा अर्जेंटीना के पर्यटक का मोबाइल, कॉन्स्टेबल ने लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

वहीं, मामले की शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तारी नहीं किया है. जिससे हमलावरों के हौसले बुलंद हैं. अगर दो दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे. जिन लोगों ने हमला किया है, अब बचने के लिए आरोपी झूठा मुकदमा दर्ज करने का दबाव बना रहे है. जबकि सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा है कि किस तरह से उन्होंने मारपीट और लूटपाट की है.

अमर सिंह परिहार ने पुलिस पर सत्ता पक्ष की सह पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दो दिन के भ्रमण पर सीएम पुष्कर धामी जिले में आ रहे हैं. उनके सामने भी यह समस्या रखी जाएगी. इसके बाद भी समस्या नहीं सुलझी तो आंदोलन किया जाएगा. कोतवाल इंद्रजीत सिंह ने नाराज ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया और जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करने की बात कही.

Last Updated : Sep 2, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.