बागेश्वर: जनपद के बैजनाथ वन रेंज स्थित लौबांज गांव में रविवार को नर गुलदार का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गया. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं वन क्षेत्राधिकारी हरीश खड़क्वाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
बता दें कि गरुड़ तहसील के लौबांज गांव में ग्रामीणों ने गुलदार का शव देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बैजनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश खड़क्वाल ने बताया कि मृत मिला गुलदार नर है. जिसकी उम्र करीब छह साल और वजन लगभग 70 किलो है. उन्होंने बताया कि अभी गुलदार के मौत का कारण पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़े: राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह की ETV BHARAT से खास बातचीत, हरिद्वार महाकुंभ पर दिया ये बयान
वहीं गुलदार का शव मिलने से वन विभाग आशंका जता रही है कि गुलदार की मौत दो गुलदारों के आपसी संघर्ष की वजह हो सकती है. हालांकि, इसकी अधिकारीक पुष्टी अभी नहीं हो सकी है.