ETV Bharat / state

सरयू नदी में 'मौत' की छलांग लगाने वाले शख्स का नहीं चला पता, नेपाली मूल का युवक भी बहा - सरयू नदी में छलांग

सरयू नदी में रविवार को युवक ने 'मौत' की छलांग लगाई थी. वहीं, अब छलांग लगाने वाे युवक का वीडियो सामने आया है. दूसरी तरफ सरयू नदी में रेता बजरी निकालते हुए नेपाल मूल का मजदूर बह गया. पुलिस और एसडीआरएफ युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है.

Bageshwar
बागेश्वर
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 7:43 PM IST

बागेश्वरः सरयू नदी में रविवार को छलांग लगाने वाले युवक का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने पगना तक युवक की खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि युवक ने शराब के नशे में छलांग मारी थी. वहीं, आज युवक के नदी में कूदने का वीडियो सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को बनखोला में ट्रामा सेंटर के समीप रहने वाले 28 साल के युवक पवन उर्फ लारा पुत्र भगत राम ने सरयू नदी में बने झूलापुल से नदी में छलांग लगा दी थी. उफनती सरयू की लहरों में युवक को बहते कई लोगों ने देखा था. युवक कुछ देर तक तो तैरता है, लेकिन उसके बाद उफनती नदी में बह जाता है.

'मौत' की छलांग लगाने वाले शख्स का नहीं चला पता.

नदी में बहा युवकः मंडलसेरा झूलापुल के पास सरयू नदी में एक नेपाल मूल का मजदूर रेता, बजरी निकालते हुए नदी में बह गया. पुलिस ने युवक की तलाश में खोजबीन शुरू कर दी है. वहीं, बीते दिन नदी में डूबे महिला समेत 2 लोगों का 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. वहीं, नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.
ये भी पढ़ेंः टिहरी झील में जहां-तहां फैला है कूड़ा-कचरा, एक दर्जन से अधिक पशुओं के शव भी बरामद

सोमवार को मंडलसेरा झूलापुल के समीप सरयू नदी से नेपाल निवासी 37 वर्षीय राम बहादुर कार्की रेता-बजरी निकाल रहा था. अचानक पैर फिसलने से राम बहादुर नदी में गिर गया. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन युवक का पता नहीं चला. सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पिछले डेढ़ महीने में गोमती और सरयू नदी में 6 लोग बह गए हैं.

बागेश्वरः सरयू नदी में रविवार को छलांग लगाने वाले युवक का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने पगना तक युवक की खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि युवक ने शराब के नशे में छलांग मारी थी. वहीं, आज युवक के नदी में कूदने का वीडियो सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को बनखोला में ट्रामा सेंटर के समीप रहने वाले 28 साल के युवक पवन उर्फ लारा पुत्र भगत राम ने सरयू नदी में बने झूलापुल से नदी में छलांग लगा दी थी. उफनती सरयू की लहरों में युवक को बहते कई लोगों ने देखा था. युवक कुछ देर तक तो तैरता है, लेकिन उसके बाद उफनती नदी में बह जाता है.

'मौत' की छलांग लगाने वाले शख्स का नहीं चला पता.

नदी में बहा युवकः मंडलसेरा झूलापुल के पास सरयू नदी में एक नेपाल मूल का मजदूर रेता, बजरी निकालते हुए नदी में बह गया. पुलिस ने युवक की तलाश में खोजबीन शुरू कर दी है. वहीं, बीते दिन नदी में डूबे महिला समेत 2 लोगों का 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. वहीं, नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.
ये भी पढ़ेंः टिहरी झील में जहां-तहां फैला है कूड़ा-कचरा, एक दर्जन से अधिक पशुओं के शव भी बरामद

सोमवार को मंडलसेरा झूलापुल के समीप सरयू नदी से नेपाल निवासी 37 वर्षीय राम बहादुर कार्की रेता-बजरी निकाल रहा था. अचानक पैर फिसलने से राम बहादुर नदी में गिर गया. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन युवक का पता नहीं चला. सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पिछले डेढ़ महीने में गोमती और सरयू नदी में 6 लोग बह गए हैं.

Last Updated : Aug 1, 2022, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.