ETV Bharat / state

उत्तराखंडः दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर NHM कर्मी, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था - उत्तराखंड ताजा समाचार

2 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. प्रदेश भर में NHM कर्मी मांगों को लेकर 2 दिवसीय कार्यबहिष्कार पर चले गए हैं. इसके अलावा 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. कर्मियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.

THARALI
थराली
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:00 PM IST

उत्तराखंड: चमोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार से हड़ताल पर चले गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य केंद्र थराली में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी फिलहाल केवल इमरजेंसी सेवाओं के लिए अस्पताल में बने हुए हैं. हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 सूत्रीय मांगें पूरी न होने की दशा में 9 दिसंबर से पूरी तरह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी एनएचएम हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड-पे और असम की तर्ज पर 60 वर्ष तक सेवा लाभ के साथ ही आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति को समाप्त कर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति प्रदान किए जाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः विस चुनावः 11 दिसंबर को काशीपुर आएंगे अरविंद केजरीवाल, महिलाओं के लिए करेंगे बड़ी घोषणा

उत्तरकाशी में दो दिवसीय कार्य बहिष्कारः उत्तरकाशी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. एनएचएम कर्मियों का कहना है कि लंबे समय से वह अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गंभीर नहीं है. जिससे अब एनएचएम कर्मियों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के आह्वान पर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंः भीमताल में CM धामी ने किया योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, कई बड़ी घोषणाएं की

रुद्रप्रयाग में NHM कर्मियों का कार्य बहिष्कारः हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने और आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी कार्य बाधित रहेंगे. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से एनएचएम से संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं.

कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से जिले में बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैंपलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर कार्य प्रभावित हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल शरदोत्सव मेले का किया शुभारंभ, पोखरी में घोषणाओं की झड़ी

खटीमा में NHM कर्मियों का 3 दिवसीय कार्य बहिष्कारः खटीमा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत NHM स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 3 दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. NHM के संविदा कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार करने से खटीमा में टीकाकरण और बॉर्डर पर कोरोना जांच ठप हो गई है. खटीमा में संविदा और आउटसोर्सिंग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कुल 52 कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. सभी कर्मचारी 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक कार्य बहिष्कार करते हुए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अस्पताल परिसर में ही रहेंगे. वहीं, मांगें न माने जाने पर 10 दिसंबर से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः CM धामी और सचिवालय कर्मियों के बीच ठनी, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे कर्मचारी

कार्य बहिष्कार पर बागेश्वर के NHM कर्मीः दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर बागेश्वर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. बागेश्वर में हुई सभा में वक्ताओं ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, कर्मचारी सीएमओ कार्यालय में एकत्रित हुए. यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.

वक्ताओं ने कहा कि वह लंबित मांगों को लेकर आंदोलित हैं. लेकिन सरकार हमेशा ही उन्हें आश्वासन की घुट्टी पिलाती है. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने तथा आउटसोर्सिंग से नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है. इससे उन्हें नुकसान हो रहा है.

उत्तराखंड: चमोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार से हड़ताल पर चले गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य केंद्र थराली में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी फिलहाल केवल इमरजेंसी सेवाओं के लिए अस्पताल में बने हुए हैं. हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 सूत्रीय मांगें पूरी न होने की दशा में 9 दिसंबर से पूरी तरह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी एनएचएम हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड-पे और असम की तर्ज पर 60 वर्ष तक सेवा लाभ के साथ ही आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति को समाप्त कर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति प्रदान किए जाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः विस चुनावः 11 दिसंबर को काशीपुर आएंगे अरविंद केजरीवाल, महिलाओं के लिए करेंगे बड़ी घोषणा

उत्तरकाशी में दो दिवसीय कार्य बहिष्कारः उत्तरकाशी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. एनएचएम कर्मियों का कहना है कि लंबे समय से वह अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गंभीर नहीं है. जिससे अब एनएचएम कर्मियों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के आह्वान पर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंः भीमताल में CM धामी ने किया योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, कई बड़ी घोषणाएं की

रुद्रप्रयाग में NHM कर्मियों का कार्य बहिष्कारः हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने और आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी कार्य बाधित रहेंगे. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से एनएचएम से संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं.

कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से जिले में बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैंपलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर कार्य प्रभावित हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल शरदोत्सव मेले का किया शुभारंभ, पोखरी में घोषणाओं की झड़ी

खटीमा में NHM कर्मियों का 3 दिवसीय कार्य बहिष्कारः खटीमा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत NHM स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 3 दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. NHM के संविदा कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार करने से खटीमा में टीकाकरण और बॉर्डर पर कोरोना जांच ठप हो गई है. खटीमा में संविदा और आउटसोर्सिंग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कुल 52 कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. सभी कर्मचारी 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक कार्य बहिष्कार करते हुए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अस्पताल परिसर में ही रहेंगे. वहीं, मांगें न माने जाने पर 10 दिसंबर से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः CM धामी और सचिवालय कर्मियों के बीच ठनी, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे कर्मचारी

कार्य बहिष्कार पर बागेश्वर के NHM कर्मीः दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर बागेश्वर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. बागेश्वर में हुई सभा में वक्ताओं ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, कर्मचारी सीएमओ कार्यालय में एकत्रित हुए. यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.

वक्ताओं ने कहा कि वह लंबित मांगों को लेकर आंदोलित हैं. लेकिन सरकार हमेशा ही उन्हें आश्वासन की घुट्टी पिलाती है. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने तथा आउटसोर्सिंग से नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है. इससे उन्हें नुकसान हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.