बागेश्वर: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जिलास्तर की बैठक की. बैठक में कांग्रेस के पंचायत चुनाव प्रभारी खुशाल सिंह अधिकारी के सामने दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की. इस दौरान दावेदारों ने आलाकमान के खिलाफ भी नाराजगी जताई. वहीं, कांग्रेस के पंचायत चुनाव प्रभारी खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि इस बार मजबूत उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा.
बैठक में दावेदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे पहले नगर पालिका चुनाव में गलत निर्णय के कारण कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था. जिलास्तर के चुनाव पार्टी नहीं उम्मीदवार की छवि के आधार पर लड़े जाते हैं. दावेदारों ने कहा कि सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की सदस्यता लेने वालों को टिकट से दूर रखना होगा. साथ ही कहा कि आलाकमान को किसी में गलतफहमी में न आकर पिछलों चुनावों के नतीजों की भी समीक्षा करनी चाहिए.
पढ़ें: सीमित प्रदूषण जांच केंद्र बने परेशानी का सबब, 7 लाख वाहनों की होनी है जांच
वहीं, कांग्रेस के चुनाव प्रभारी खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार मजबूत उम्मीदवार को ही पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाया जाएगा.