बागेश्वर: कपकोट थाना क्षेत्र के कफौली गांव में एक दर्दनाक हादसे ने दो लोगों की जान ले ली. बताया जा रहा है कि दोनों लोग बिजली की मरम्मत कर रहे थे. जबकि हादसे में लाइनमैन समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कफौली गांव में 12 अप्रैल को पेड़ गिरने से 11 केवी बिजली की लाइन टूट गई थी. इस मामले में जेई ने दो दिन पूर्व अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. कई बार ग्रामीणों की शिकायत करने के बाद गुरुवार को जेई राजेंद्र सिंह शाही, लाइनमैन राजू शाही को लेकर लाइन की मरम्मत को पहुंचे. गांव में बिजली का तार टूटकर गिरा था. जिसे जोड़ने के लिए वह अपने साथ कुछ ग्रामीणों को भी ले गए.
बताया जा रहा है कि लाइन की मरम्मत के दौरान उन्होंने शटडाउन भी लिया था. वहीं पास से गुजर रही 33 केवी हाइटेंशन की लाइन चालू थी. मरम्मत करते समय बिजली का तार उस लाइन को छू गया और मरम्मत करने वाली लाइन में करंट फैल गया. इस दौरान लाइन पर काम कर रहे पांच लोगों को करंट का जोरदार झटका लग गया और वे सभी बुरी तरह झुलस गए.
इस घटना में कफौली के रहने वाले नवीन पांडे, गोपाल जोशी, भुवन सिंह कोरंगा, दिनेश चंद्र पांडे और लाइनमैन राजू शाही घायल हो गए. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान नवीन पांडे और गोपाल जोशी ने दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल भुवन कोरंगा को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढ़े: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स को किया तैनात
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की लापरवाही के चलते दो ग्रामीणों की मौत हुई है. विभाग के जेई व लाइनमैन द्वारा ग्रामीणों को मरम्मत करने के लिए बुलाया गया. जिसके बाद यह घटना घटी है. ग्रामीणों ने मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है. मामले में एसडीएम राकेश तिवाड़ी ने बताया कि दुर्भाग्यवास यह घटना घटित हुई है. वहीं जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.