बागेश्वर: एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स और बैजनाथ पुलिस की संयुक्त टीम ने डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बैजनाथ पुलिस और एंटी नारकोटिक्स की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बैजनाथ गेट पर चेकिंग शुरू की तो उन्हें वहां ऑल्टो कार (बिना नंबर प्लेट) की मिली, तलाशी लेने पर कार सवार दो युवकों के पास से चरस मिली. पुलिस ने बताया कि भूपाल राम और राजेश राम के पास से 1.91 किलोग्राम चरस बरामद हुई है.
पढ़ें- टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे कई घंटे बाद आवाजाही के लिए खुला, राहगीरों ने ली राहत की सांस
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, सीओ ने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.