बागेश्वर: जिले में कोरना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को भी दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. छह दिन के भीतर कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या आठ पहुंच गई है. जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों से अधिक सतर्कता बरतने को कहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का प्रयोग करने को कहा जा रहा है.
सीएमओ डॉ. बीएस रावत से मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आए दोनों मरीज पुरुष हैं. दोनों में से एक प्रवासी गुजरात और दूसरा दिल्ली से लौटा था. गुजरात से आया प्रवासी 18 मई और दिल्ली से आया 20 मई को यहां पहुंचा था. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एक को संस्थागत क्वारंटाइन और दूसरे को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. विगत दिनों भेजे गए सैंपलों में इनकी भी जांच भेजी गई थी. उन्होंने बताया कि भेजे गए सभी 29 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें से दो को छोड़कर बाकी 27 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
यह भी पढ़ें-फ्लाइट्स से राज्य में आने वाले प्रवासी होंगे पेड क्वारंटाइन, बिजनेस मीटिंग के लिए भी विशेष गाइडलाइन
बता दें कि जिले में पहला कोरना पॉजिटिव केस 19 मई को आया था. उस दिन कुल दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव हुई थी. 22 मई को चार अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही थी. रविवार को एक बार फिर से दो अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संख्या बढ़कर आठ हो गई है. वहीं बात अगर प्रदेश की करें तो प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 308 पर पहुंच गई है.