बागेश्वरः पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के बागेश्वर में मतगणना के दौरान दो ईवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायत सामने आई है. जिसके बाद टेक्नीशियन ने मशीन को दुरुस्त किया. इस दौरान मतगणना का कार्य कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. खराबी के चलते मतगणना में काफी देरी हुई. इसी तरह रुदपुर में भी दो ईवीएम के डेड पड़ने की जानकारी सामने आई.
जानकारी के मुताबिक मतगणना स्थल बगवाड़ा में सितारगंज विधानसभा के बूथ नं 34 और रतन फार्म न 02 शक्तिफार्म की वोटिंग मशीन डेड हो गयी, इसमें कुल 435 वोट थे. इसकी गिनती अब वीवीपैड द्वारा की जाएगी.
बागेश्वर विधानसभा की दो ईवीएम मशीन शुरू नहीं हो पाई. पता चला है कि बैटरी डाउन होने के कारण मतगणना का कार्य समय से शुरू नहीं हो सका. वहीं नैनीताल लोकसभा सीट पर भले ही मतगणना में कांग्रेस पीछे हो लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत नतीजों को लेकर आश्वस्त हैं.
उन्होंने ईवीएम टैम्परिंग का मामला उठाते हुए कहा कि मोदी है तो सब संभव है. रुद्रपुर में भी दो वोटिंग मशीन डेड पड़ी हई हैं. मतगणना स्थल बगवाड़ा में सितारगंज विधानसभा के बूथ नं. 34 और रतन फार्म नं. 02 शक्तिफार्म की वोटिंग मशीन डेड हो गई हैं. इसमें कुल 435 वोट थे.