ETV Bharat / state

बागेश्वर: 16 वर्षीय नाबालिग की मौत मामले में नया मोड़, ऑनर किलिंग की आशंका - 16 year old minor died

बागेश्वर जनपद के भट्यूड़ा गांव में 16 साल की नाबालिग की मौत मामले में नया मोड़ ले लिया है. मामले को ऑनर किलिंग के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. जिलाधिकारी के आदेश पर लड़की के शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Bageshwar Crime News
Bageshwar Crime News
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:10 PM IST

बागेश्वर: कांडा थाना क्षेत्र के भट्यूड़ा गांव में एक नाबालिग 16 वर्षीय छात्रा की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मामला अब ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि लोकलाज के भय से लड़की की हत्या कर उसके शव को दफनाया गया है.

नाबालिग की मौत मामले में नया मोड़.

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के आदेश पर कांडा तहसीलदार की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 376, 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कपकोट सीओ समेत कांडा थाना पुलिस ने छात्रा के घर पहुंचकर घर को सील कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बच्ची अपनी दादी के साथ अस्पताल पहुंची हैं, जो कि गर्भवती बच्ची के अबॉर्शन करवाने को बोल रही हैं. सूचना मिलने पर सीओ कपकोट व कांडा पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए गए. गांव जाकर जांच करने पर पता चला कि बच्ची की मौत हो चुकी है, लेकिन लड़की की मौत की सूचना न ही पुलिस और न ही राजस्व पुलिस को थी. जिसके बाद लड़की की मां ने अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- विकास दुबे एनकाउंटर: गढ़वाल आईजी ने कहा- यूपी पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराना सही नहीं

उन्होंने बताया कि बच्ची के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बागेश्वर: कांडा थाना क्षेत्र के भट्यूड़ा गांव में एक नाबालिग 16 वर्षीय छात्रा की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मामला अब ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि लोकलाज के भय से लड़की की हत्या कर उसके शव को दफनाया गया है.

नाबालिग की मौत मामले में नया मोड़.

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के आदेश पर कांडा तहसीलदार की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 376, 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कपकोट सीओ समेत कांडा थाना पुलिस ने छात्रा के घर पहुंचकर घर को सील कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बच्ची अपनी दादी के साथ अस्पताल पहुंची हैं, जो कि गर्भवती बच्ची के अबॉर्शन करवाने को बोल रही हैं. सूचना मिलने पर सीओ कपकोट व कांडा पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए गए. गांव जाकर जांच करने पर पता चला कि बच्ची की मौत हो चुकी है, लेकिन लड़की की मौत की सूचना न ही पुलिस और न ही राजस्व पुलिस को थी. जिसके बाद लड़की की मां ने अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- विकास दुबे एनकाउंटर: गढ़वाल आईजी ने कहा- यूपी पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराना सही नहीं

उन्होंने बताया कि बच्ची के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 11, 2020, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.