बेरीनाग: देर शाम 7 बजे बेरीनाग-थल मोटरमार्ग पर देवनागर के पास एक ट्रक के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया है. जिससे ट्रक चालक दीवान सिंह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद बमुश्किल घायल को बाहर निकाला गया.
पुलिस ने 108 की मदद से घायल ट्रक चालक को सीएचसी भिजवाया. जहां उसका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि चीड़ की पेड़ ट्रक से 10 मीटर की दूरी पर गिरा, जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घायल ट्रक चालक कपकोट का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें- त्रिवेंद्र के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक, फूंका पुतला
वहीं, घटना के बाद एनएच के अधिकारियों को भी सूचना दी गई. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. जिसके कारण राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे एनएच के अधिकारियों को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. खबर लिखे जाने तक मोटरमार्ग पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया था.