ETV Bharat / state

बागेश्वर में लगातार जाम की समस्या से राहगीर और व्यापारी परेशान

बागेश्वर में आज गुरुवार को पूरे दिन जाम लगा रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. व्यापारियों का कहना है कि बाजार में भारी वाहनों के गुजरने से नगर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बन रही है, जिससे उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है.

Bageshwar
बागेश्वर
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 7:33 PM IST

बागेश्वर: नगर में सरयू पुल, मालरोड, एसबीआई तिराहा, गोमती पुल से तहसील रोड तक जाम लगना अब आम हो गया है. हर दिन लग रहे जाम से कुछ मिनट की दूरी के लिए भी लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है. आज गुरुवार को भी नगर में चलने वाले भारी वाहनों से दिनभर जाम की भारी स्थिति बन रही है, जिससे पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम लगने से एम्बुलेंस भी फसी हुई दिखती है.

जाम में फंसे लोगों का कहना है कि सड़क संकरी होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति रहती है. साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहन भी जाम का कारण बन रहे हैं. यातायात पुलिस भी जाम को खुलवाने के लिए मशक्कत करती दिख रही है. कोतवाल जगदीश ढकरियाल कहा कि गैस के वाहन व यात्री बसों के चलते नगर में जाम लगा था, जिसे यातायात पुलिस ने तत्काल खुलवा दिया है.
पढ़ें- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री का उत्तराखंड को आश्वासन, मिलेगी हर मदद

उन्होंने कहा कि व्यवस्था में बदलाव के तहत वन-वे की व्यवस्था की गई है, जो काफी कारगर हो रहा है. वहीं, व्यापारियों ने कहा कि लम्बे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं. शाम को जाम लगने से व्यापार में भी असर हो रहा है. व्यापारियों को जाम की वजह से आर्थिक नुकसान हो रहा है. जाम लगने से ग्राहक भी बाजार नहीं आते हैं.

बागेश्वर: नगर में सरयू पुल, मालरोड, एसबीआई तिराहा, गोमती पुल से तहसील रोड तक जाम लगना अब आम हो गया है. हर दिन लग रहे जाम से कुछ मिनट की दूरी के लिए भी लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है. आज गुरुवार को भी नगर में चलने वाले भारी वाहनों से दिनभर जाम की भारी स्थिति बन रही है, जिससे पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम लगने से एम्बुलेंस भी फसी हुई दिखती है.

जाम में फंसे लोगों का कहना है कि सड़क संकरी होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति रहती है. साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहन भी जाम का कारण बन रहे हैं. यातायात पुलिस भी जाम को खुलवाने के लिए मशक्कत करती दिख रही है. कोतवाल जगदीश ढकरियाल कहा कि गैस के वाहन व यात्री बसों के चलते नगर में जाम लगा था, जिसे यातायात पुलिस ने तत्काल खुलवा दिया है.
पढ़ें- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री का उत्तराखंड को आश्वासन, मिलेगी हर मदद

उन्होंने कहा कि व्यवस्था में बदलाव के तहत वन-वे की व्यवस्था की गई है, जो काफी कारगर हो रहा है. वहीं, व्यापारियों ने कहा कि लम्बे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं. शाम को जाम लगने से व्यापार में भी असर हो रहा है. व्यापारियों को जाम की वजह से आर्थिक नुकसान हो रहा है. जाम लगने से ग्राहक भी बाजार नहीं आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.