बागेश्वर: जिले में बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. कपकोट क्षेत्र में तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे सरयू नदी उफान पर है. भूस्खलन और मलबा आने से जिले की 10 सड़कें बंद हैं. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शुक्रवार रात से बारिश का दौर शुरू हुआ जो शनिवार को भी जारी रहा. कपकोट क्षेत्र में मानसूनी बारिश लगातार हो रही है. जिससे यहां जनजीवन प्रभावित हो गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 37.50 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
जबकि बागेश्वर और गरुड़ में बहुत कम बारिश हो रही है. गरुड़ में 15 मिमी तो बागेश्वर में केवल आठ मिमी बारिश हुई. कपकोट के ऊंचाई वाले स्थानों में लगातार बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. सरयू नदी भी पूरे उफान पर है. नदी 866 मीटर पर बह रही है, जबकि गोमती नदी के जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी हुई.
यह भी पढ़ेंः देवभूमि में धूमधाम से मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
नदी का जलस्तर 863 मीटर से अधिक हो गया है. हालांकि नदियां खतरे के निशान 870 मीटर से नीचे बह रही हैं. बारिश के चलते भूस्खलन और मलबा आने से जिले की 10 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कमेड़ीदेवी-भैंसुड़ी, सूपी, कपकोट-लीली, रिखाड़ी-वाछम, धरमघर-माजखेत, खड़लेख-भनार और दोफाड़-पपों-रताईस रोड बंद हैं, जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है.