बागेश्वर: कांडा रोड पर मंडलसेरा बाईपास के पास रविवार सुबह कोतवाली पुलिस की गश्ती वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के वक्त वाहन में एक एसएसआई समेत दो सिपाही मौजूद थे. घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
बता दें कि घायल एसएसआई मोहन चंद्र पलड़िया, कांस्टेबल विनोद मेहरा व सुनील कुमार को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया. तीनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें: पौड़ी में तीव्र मोड़ से हटाए जाएंगे होर्डिंग-बैनर, जानिए क्या है वजह ?
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.