बागेश्वर: एक दिवसीय दौरे पर बागेश्वर पहुंचे मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिला अस्पताल को मिली तीन नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी रंजना राजगुरु व सीएमओ के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की कमियों को जाना. जिसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन विकासकार्यों का जायजा भी लिया.
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने बिलोना वार्ड में नवनिर्मित उत्तराखंड परिवहन विभाग के बस डिपो एवं ज्वालदेवी वार्ड में नवनिर्मित ऊर्जा निगम के (कुमाऊं का पहला जीआईएस सिस्टम पर आधारित पावर ग्रिड) प्लांट का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव विकास कार्यों की गुड़वत्ता से संतुष्ट नजर आए. इसके बाद उन्होंने डिग्री कॉलेज रोड पर खेल विभाग के ताइक्वांडो हॉल में नवनिर्मित जिम का भी शुभारम्भ किया.
दोपहर बाद मुख्य सचिव ने ऐतिहासिक नुमाईश मैदान में उत्तरयणी मेले में शामिल हुए और वहां लगी विकास प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. उन्होंने बताया लम्बे समय बाद उत्तरायणी पर्व पर बागेश्वर आने का मौका मिला है.