बागेश्वर: नशा तस्कर युवाओं को सफेद जहर परोसने में कोई करस नहीं छोड़े रहे हैं. हालांकि, नशे के खिलाफ पुलिस ने जो अभियान चला रखा है, उस कारण उनके मसूबों पर थोड़ी चोट जरूर पहुंच रही है. ताजा मामला बागेश्वर जिले का है, जहां पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोपी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब एक लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है.
पढ़ें- वीडियो कॉल के जरिये जाल में फंसाकर युवक से की ठगी, मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपी हल्द्वानी से छोटी-छोटी पुड़ियाओं में स्मैक आते थे और बागेश्वर में बेचा करते थे. आरोपियों के पास से स्मैक तोलने वाला एक तराजू भी बरामद हुआ है.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक बागेश्वर के ही रहने वाले हैं. जिसमें एक का नाम मनोज सिंह धनोला, मोहित कोलोनी और नीरज सिंह हरड़िया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही. स्मैक हल्द्वानी से किन लोगों से खरीद कर लाए हैं, इसकी भी जांच की जा रही है.