बागेश्वरः जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कलक्ट्रेट में ई-आफिस का शुभारंभ किया. इसी के साथ जिले की सभी तहसीलों में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ हो गया है. तहसीलों में अब ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य होंगे. तहसील संबंधी कार्यों के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. फाइलों की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त होगी. ई-ऑफिस को स्वान नेटवर्क से जोड़ा गया है.
वहीं, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि कार्यों में गतिशीलता के लिए तहसीलों को ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा गया है. इसमें त्वरित गति से ऑनलाइन कार्य होंगे. लोगों के तहसील संबंधी कार्यों को निपटाने में आसानी भी होगी. साथ ही अधिकारियों का समय भी बचेगा और लोगों के धन की बचत भी होगी. वहीं, लंबे समय तक अब कोई फाइल किसी पटल पर नहीं अटकेगी. समय से फाइलों का निपटारा होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी. ई-ऑफिस पूर्णतया पेपर लेस है. इसमें डेटा कलेक्ट व सुरक्षित रहेगा. कंप्यूटर पर ही फाइलों के स्टेटस भी अपडेट होते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः रावल ने नये सीएम का जताया आभार, योगी से शास्त्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की मांग
साथ ही उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय को बीते 24 अक्टूबर को इस प्रणाली से जोड़ दिया गया था. जिला कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली से अब तक 2500 पत्रावलियों पर आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है. जिले की सभी तहसीलों के साथ अन्य विभागों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है.