बागेश्वर: जिले में हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने वाहन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
गौर हो कि पुलिस कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी लेते हुए एसपी ने थानों में लंबित जांच, शिकायतों जैसे समस्याओं का समय पर निस्तारण करने और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों के माता-पिता को बच्चों की शिक्षा और उनको स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा.
पढ़ें:उत्तराखंड के 100 साहित्यकारों को जल्द किया जाएगा सम्मानित: स्वामी यतीश्वरानंद
गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा समेत सभी थानों के प्रभारियों ने भाग लिया. एसपी अमित श्रीवास्तव ने माह में सराहनीय कार्य करने के लिए लीडिंग फायर मैन गणेश चंद और एसओजी के आरक्षी राजेश भट्ट को सम्मानित किया है.