बागेश्वर: जिले में एम्स खोलने की मांग अब और तेज हो गई है. इस मुहिम को आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में जिले में एम्स खोले जाने की मांग की गई है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने SDM से मुलाकात की. उनके माध्यम से सीएम तीरथ के नाम ज्ञापन भेजा है. प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहद लचर हैं. मरीजों को बेहतर उपचार के लिए हल्द्वानी तक जाना पड़ता है. जिले में एम्स खुलने से क्षेत्र के साथ ही अन्य जिले के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: STH में ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर भ्रष्टाचार, अजय भट्ट ने DM को लिखा पत्र
उन्होंने कहा कि पहाड़ी जिलों में काफी दिनों से एम्स खोलने की मांग की जा रही है. अगर यहां एम्स खुल गया तो लोग लंबी दूरी का सफर तय करने से बच जाएंगे और समय रहते मरीजों को उचित इलाज मिल सकेगा. इस संबंध में उन्होंने सीएम तीरथ सिंह रावत से जिले के लोगों की मांग का संज्ञान लेने को कहा है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.