ETV Bharat / state

CHC बैजनाथ में स्टाफ नर्स ने PRD जवान पर लगाया अभद्रता का आरोप, बोलीं- नहीं करेंगे ड्यूटी - बैजनाथ में स्टाफ नर्स

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में स्टाफ नर्सों ने पीआरडी जवान पर अभद्रता और फोटो खींचने का आरोप लगाया है. घटना से आहत नर्सों ने ड्यूटी देने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक सुरक्षा नहीं दी जाती, तब तक वो नाइट ड्यूटी नहीं करेंगे. फिलहाल, मामले में जांच बैठा दी गई है.

CHC Baijnath
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:23 PM IST

बागेश्वरः मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में स्टाफ नर्सों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. अस्पताल के स्टाफ नर्सों ने एक पीआरडी जवान पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. साथ ही जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने मामले को लेकर डीएम और सीएमओ को ज्ञापन भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. उनका साफ कहना है कि सुरक्षा न मिलने पर वो नाइट ड्यूटी नहीं करेंगे.

दरअसल, सीएचसी बैजनाथ में कार्यरत स्टाफ नर्सों ने अस्पताल में ही तैनात पीआरडी जवान पर रात में ड्यूटी के दौरान अभद्रता करने और डयूटी रूम में आकर उनकी फोटो खींचने का आरोप लगाया है. जिलाधिकारी, सीएमओ समेत जिला युवा कल्याण अधिकारी, उप जिला अधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी को भेजे ज्ञापन में स्टाफ नर्सों ने पीआरडी जवान पर अभद्रता करने के साथ ही अपशब्द कहने का आरोप लगाया है.

इतना ही नहीं स्टाफ नर्सों ने पीआरडी जवान पर बिना उनकी अनुमति के पर्दे की आड़ में फोटो खींचने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि फोटो खींचने के बारे में पूछने पर पीआरडी जवान ने प्रभारी चिकित्साधिकारी की ओर से फोटो खींचकर भेजने का हवाला दिया. स्टाफ नर्सों ने कहा कि ऐसे में वो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः नर्स को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने वाला आरोपी नौशाद गिरफ्तार, भेजा गया जेल

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भविष्य में फोटो और अन्य व्यवहार के कारण कोई दिक्कत होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्साधिकारी की होगी. उन्होंने अस्पताल में एक महिला पीआरडी जवान की तैनाती किए जाने की भी मांग की है. ज्ञापन में कई नर्सों के हस्ताक्षर हैं.

क्या बोले सीएओ? वहीं, मामले में बागेश्वर मुख्य चिकित्साधिकारी डीपी जोशी का कहना है कि स्टाफ नर्सेज की लिखित में शिकायत आई है, जो एक गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार जंगपांगी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया है. जो एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी. उसके बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बागेश्वरः मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में स्टाफ नर्सों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. अस्पताल के स्टाफ नर्सों ने एक पीआरडी जवान पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. साथ ही जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने मामले को लेकर डीएम और सीएमओ को ज्ञापन भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. उनका साफ कहना है कि सुरक्षा न मिलने पर वो नाइट ड्यूटी नहीं करेंगे.

दरअसल, सीएचसी बैजनाथ में कार्यरत स्टाफ नर्सों ने अस्पताल में ही तैनात पीआरडी जवान पर रात में ड्यूटी के दौरान अभद्रता करने और डयूटी रूम में आकर उनकी फोटो खींचने का आरोप लगाया है. जिलाधिकारी, सीएमओ समेत जिला युवा कल्याण अधिकारी, उप जिला अधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी को भेजे ज्ञापन में स्टाफ नर्सों ने पीआरडी जवान पर अभद्रता करने के साथ ही अपशब्द कहने का आरोप लगाया है.

इतना ही नहीं स्टाफ नर्सों ने पीआरडी जवान पर बिना उनकी अनुमति के पर्दे की आड़ में फोटो खींचने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि फोटो खींचने के बारे में पूछने पर पीआरडी जवान ने प्रभारी चिकित्साधिकारी की ओर से फोटो खींचकर भेजने का हवाला दिया. स्टाफ नर्सों ने कहा कि ऐसे में वो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः नर्स को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने वाला आरोपी नौशाद गिरफ्तार, भेजा गया जेल

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भविष्य में फोटो और अन्य व्यवहार के कारण कोई दिक्कत होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्साधिकारी की होगी. उन्होंने अस्पताल में एक महिला पीआरडी जवान की तैनाती किए जाने की भी मांग की है. ज्ञापन में कई नर्सों के हस्ताक्षर हैं.

क्या बोले सीएओ? वहीं, मामले में बागेश्वर मुख्य चिकित्साधिकारी डीपी जोशी का कहना है कि स्टाफ नर्सेज की लिखित में शिकायत आई है, जो एक गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार जंगपांगी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया है. जो एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी. उसके बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.