बागेश्वर: लॉकडाउन के दूसरे दिन बागेश्वर में पुलिस ने कड़ा रुख नजर आया. पुलिस टीम ने कई वाहनों के चालान किए. इस दौरान एसपी रचिता जुयाल ने पूरे बाजार का जायजा लिया. उन्होंने बेवजह बाजार में घूम रहे लोगों और वाहनों के चालान कर जमकर फटकार लगाई. वहीं 10 बजे के बाद खुली दो दुकानों के खिलाफ भी 188 के तहत मामला दर्ज किया.
एसपी रचिता जुयाल ने कहा कि सभी दुकानदारों को बार-बार बताया गया है कि 10 बजे के बाद दुकानें नहीं खोलनी हैं. इसके बाद भी नगर में दो दुकानें खुली होने पर कार्रवाई की गई है. नगर में कई वाहन और लोग बेवजह घूमते मिले उनके खिलाफ भी चालान की गई. उन्होंने कहा कि धारा 144 का सभी पालन करें, अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- कोराना को लेकर अल्मोड़ा में प्रशासन का बड़ा कदम, बेस अस्पताल को बनाया कोरोना हॉस्पिटल
लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बाजार में सन्नाटा नजर आ रहा है. हालांकि, 10 बजे तक घरेलू सामान खरीदने को लेकर बाजार में भीड़ नजर आई.