बागेश्वर: जिले में बारिश का कहर जारी है. बारिश के चलते कपकोट क्षेत्र की कई ग्रामीण सड़कें बंद हैं, जो खुली भी हैं वे भी दलदल बनी हुई हैं. वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं. उधर, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. जिसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.
बारिश के चलते कपकोट ब्लॉक की कर्मी, रेखाड़ी और बाछम सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. इन सड़कों के बंद होने से कर्मी, बाछम, धुर, सोराग, बदियाकोट, किलपारा समेत एक दर्जन गावों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई विभाग बंद सड़कों को जेसीबी मशीनों के माध्यम से खोलने में जुटा हुआ है.
पढ़ें- 6 मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सड़कों पर भूस्खलन की वजह से भारी मात्रा में मालबा आ रहा है. जिस वजह से सड़कें बार-बार बंद हो रही हैं. जल्द ही सड़कों को यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने जिले में अगले 3 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है.