बागेश्वरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गरुड़ विकासखंड की 123 पोलिंग बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं, शाम 4 बजे तक 55.48 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बता दें कि, गरुड़ विकासखंड में कुल 106 ग्राम पंचायतें हैं. जिसमें 23 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने गए हैं. जिसमें 8 ग्राम पंचायतों के पद रिक्त हैं. ऐसे में 75 ग्राम पंचायतों के लिए 245 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन हेतु 774 पद हैं. जिसमें 355 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. जिसमें 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनावः 'छोटी सरकार' चुनने को लेकर वोटरों में दिखा खासा उत्साह
क्षेत्र पंचायत की 40 सीटें हैं. जिसमें 8 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. जबकि, 32 पदों पर 103 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है. वहीं, जिला पंचायत की 6 सीटों में 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस विकासखंड में कुल 57301 मतदाता हैं. जिसमें 28,332 महिला और 28,969 पुरुष मतदाता हैं. दूसरे चरण के तहत 123 बूथों पर मतदान हुआ.
वहीं, निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों पर तैनात पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए.