बागेश्वर: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के डर से विधायक गैरसैंण में विधानसभा सत्र चलाने के लिये मुंह सिकोड़ रहे हैं. वहीं कुछ जनप्रतिनिधि बच्चों के साथ बर्फीले इलाके में जमकर वॉलीबॉल खेल रहे हैं. ये सुखद तस्वीरें जिले के बर्फ से ढके बदियाकोट गांव से सामने आई है. जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के बाद पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू और कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल पहुंचे. यहां हाड़कंपा देने वाली ठंड मे इन जनप्रतिनिधियों ने जनता के बीच पहुचकर उनका हालचाल जाना. जिसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेला.
बता दें कि बदियाकोट गांव बागेश्वर जिले के उच्च हिमालय की तलहटी में बसा एक छोटा सा गांव है. इस क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा नवंबर महीने के अंत तक बर्फ से ढक जाता है.नवंबर के बाद के महीनों में अगर मौसम साफ रहता है तो यहां महज एक या दो घंटे के लिए ही सूर्य देवता के दर्शन हो पाते हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के लोग कैसे जीवन जीते हैं. यहां के लोग ठंड से निजात पाने के लिये जमकर खेती करते हैं, जबकि बच्चों का अधिकांश समय खेलने-कूदने में ही बीतता है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू और कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल हिमालयी क्षेत्र के बदियाकोट, बाछम, सूपी और किलपारा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों के साथ जमकर वॉलीबॉल खेला. बच्चे भी अपने जनप्रतिधियों को अपने बीच पाकर बेहद खुश दिखाई दिये. करीब दो घंटे खेले गये वॉलीबॉल मैच का जनप्रतिनिधियों ने भी जमकर लुत्फ उठाया. बच्चों के उत्साह और प्रतिभा को देखते हुये विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को एक-एक हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन दिये.