बागेश्वर: उत्तराखंड में रेडक्रॉस सोसायटी पहली बार एंबुलेंस का संचालन करने जा रही है. इसके लिए बागेश्वर का चयन किया गया है. सोसायटी की जिला कार्यकारिणी स्वयं बागेश्वर में एंबुलेंस का संचालन करेगी. जिससे जिले के दुर्गम क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय एवं सदस्य देहरादून से एंबुलेंस चलाकर बागेश्वर पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने पर सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती समेत क्षेत्र के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही जिले की सड़कों पर रेडक्रॉस की बेसिक लाइफ सपोर्ट सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस का संचालन शुरू हो जाएगा.
रेडक्रॉस की जिला कार्यकारिणी ने पिछले तीन वर्षों के दौरान मानवता की सेवा के लिए कई कार्य किए हैं. कोरोना काल में जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अहम भूमिका रही है. प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने बीते 12 अप्रैल को बागेश्वर भ्रमण के दौरान स्वयंसेवियों के कार्यों को सराहा था. एंबुलेंस को जिला सोसायटी के काम का प्रतिफल माना जा रहा है. प्रदेश में रेडक्रॉस की एंबुलेंस सेवा चलाने की मांग भी सबसे पहले बागेश्वर जिला कार्यकारिणी ने उठाई थी.
पढ़ें: उत्तरकाशी में मरीज को बर्फीले रास्ते से कैसे ले गए अस्पताल, देखिए ये VIDEO
10 अगस्त 2021 को सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने प्रदेश कार्यकारिणी को पत्र भेजकर एंबुलेंस के लिए आवेदन किया था. जिला कार्यकारिणी के चेयरमैन संजय साह जगाती, जिला सचिव आलोक पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाठक, वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी ने एंबुलेंस के संचालन को लेकर कार्ययोजना तैयार की थी.