बागेश्वर प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, अभिनेता और डांसर राघव जुयाल कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. राघव अभी तक पौड़ी, पिथौरागढ़, चमोली, अल्मोड़ा आदि जगहों में राशन समेत मेडिकल सामान वितरित कर चुके हैं. इसी कड़ी में राघव जुयाल बागेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने राहत सामग्री वितरित कर रही अपनी टीम और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका पहला काम पहाड़ से कोरोना संक्रमण को दूर भगाना है. उधर, केदारघाटी में हंस फाउंडेशन ग्रामीण इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक दवा समेत अन्य सामग्री पहुंचा रही है.
कोरियोग्राफर राघव जुयाल दोपहर साढ़े बारह बजे निजी हेलीकॉप्टर से डिग्री कालेज स्थित हेलीपैड में उतरे. जैसे ही उनके प्रशंसकों को कोरियोग्राफर राघव जुयाल के मुख्यालय आने की सूचना मिली तो वो डिग्री कालेज में उनके मिलने के लिए पहुंचने लगे. लोगों ने उनके साथ जमकर सेल्फी भी ली. उन्होंने कहा कि वो अभी सिर्फ कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए अभियान चलाए हुए हैं. पहला काम पहाड़ से कोरोना संक्रमण को दूर भगाना है. इसके लिए जो भी मदद होगी वो करेंगे.
ये भी पढ़ेंः संकट की घड़ी में 'रियल वॉरियर्स' बने NRI, विदेशी जमीन से कर रहे देवभूमि की मदद
राघव इन जिलों में पहुंचा चुके हैं मदद
बता दें कि इन दिनों राघव जुयाल उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देख डांस दिवाने शो-3 की शूटिंग छोड़ देहरादून आ गए. 'डांस दीवाने 3' सेट के होस्ट राघव जुयाल कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं. अभी तक राघव पौड़ी, पिथौरागढ़, चमोली, अल्मोड़ा आदि जगहों में ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरित कर चुके हैं. इसी क्रम में वो बागेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने राहत सामग्री तो नहीं दी, लेकिन जल्द ही कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए जरुरी सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
ढोक्टीगांव में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन
जहां सरकार के कोविड कर्फ्यू लागू होने के बाद भी लोग कोविड नियमावली का पालन नहीं कर रहे हैं. गांवों में पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी लोग लापरवाही रवैया अपना रहे हैं. इतना ही नहीं लोग खुलेआम घूमते हुए भी पाए गए हैं. इन सबके बीच कपकोट के ढोक्टीगांव के ग्रामीणों ने खुद ही गांव में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. ताकि कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. ग्राम पंचायत की बैठक में सार्वजनिक रूप से यह फैसला लिया गया है. इस बीच यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो ग्राम पंचायत उससे जुर्माना भी वसूलेगा.