बागेश्वर: कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए अल्मोड़ा लोकसभा प्रभारी प्रदीप टम्टा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए. उन्होंने कहा यात्रा की सफलता जमीनी कार्यकर्ताओं पर ही निर्भर करती है. इसलिए सभी कार्यकर्ता जी जान से इस यात्रा को सफल करने के लिए अभी से जुट जाएं.
26 जनवरी से प्रारंभ कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की समीक्षा की गई. इस दौरान पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा भाजपा को देश की एकजुटता से कोई वास्ता नहीं है. कांग्रेस ने हमेशा देश को एकजुट करने का प्रयास किया है. पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदीप टम्टा ने कहा भाजपा ने देश में समाज को विघटित करने का कार्य किया है. जबकि कांग्रेस ने भारत जोड़ने के लिए कार्य किया था. उन्होंने यात्रा की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: BJP Meeting: ऋषिकेश में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, संगठन ने सौंपी जोशीमठ पर रिपोर्ट
उन्होंने कहा राहुल गांधी की यात्रा ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. जिस तरह भाजपा देश को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस उसे जोड़ने का काम कर रही है. भाजपा का बस चले तो देश के टुकड़े-टुकड़े कर दे. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की जा रही है, जो दो महीनों तक चलेगी. इस दौरान प्रत्येक ब्लॉक और न्याय पंचायतों तक यह यात्रा जाएगी. इस दौरान कांग्रेस भाजपा की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएगी.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसिला ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ की गई है. जनपद में 26 जनवरी से यह यात्रा प्रारंभ की गई है. उन्होंने सभी ब्लॉक प्रभारियों से यात्रा की सफलता के लिए कार्य करने को कहा.