बागेश्वरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान हो चुका है. बागेश्वर जिले के बागेश्वर और कपकोट विधानसभा सीट में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला जारी है. पहली पोलिंग पार्टी शाम 7 बजे डिग्री कॉलेज पहुंचीं. देर रात तक पोलिंग पार्टियों का वापस लौटने का क्रम जारी रहा. वहीं, दूरस्थ मतदेय स्थलों की मतदान पार्टियां आज देर शाम तक लौटीं.
बागेश्वर जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 376 मतदेय स्थलों में सोमवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव पूरा होने के बाद सबसे पहले हड़बाड़ की पोलिंग पार्टी पहुंची. जिसके बाद घिरौली में तैनात मतदान कर्मी वापस आए. देर रात तक मतदान कर्मी लौटते रहे. इधर, डिग्री कॉलेज पहुंचने के बाद मतदान कर्मियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम जमा कराई.
ये भी पढ़ेंः बर्फीले और दुर्गम रास्तों को पार कर लौटीं पोलिंग पार्टियां, दूरस्थ गावों में संपन्न कराया मतदान
कपकोट विधानसभा के दूरस्थ 34 पोलिंग पार्टियों ने बूथ पर ही रात्रि विश्राम किया. जिले में 61.50 प्रतिशत मतदान रहा. जिसमें बागेश्वर में 60.58 और कपकोट में 62.35 प्रतिशत मतदान रहा. पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि डिग्री कॉलेज में बने स्ट्रॉग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिस्टम बनाया गया है. जिसकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल दिन-रात मुस्तैद हैं. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जिले की दोनों विधानसभा में शांतिपूर्वक मतदान हुआ है.