ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी पर लगा संगीन आरोप, घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी - SP Office Bageshwar

एसपी कार्यालय में तैनात एक सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है. सिपाही पर रात के वक्त दूसरे के घर में घुसने का आरोप लगा है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Jun 9, 2021, 12:30 PM IST

बागेश्वर: एसपी कार्यालय में तैनात एक सिपाही पर रात में घर में घुसने का संगीन आरोप लगा है. परिवारजनों ने रात में ही पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर घटना की सूचना दी. कोतवाली पुलिस सिपाही को रात में ही शिकायतकर्ता के घर से ले आई. मामला संज्ञान में आने पर एसपी अमित श्रीवास्तव ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंप दी है.

गौर हो कि मामला सोमवार की रात का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस लाइन के नजदीक मालता निवासी एक व्यक्ति ने बागेश्वर कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 7 जून की रात करीब 12 बजे मकान के एक कमरे से कुछ आवाजें आईं. देखा तो वहां एक व्यक्ति था, पूछने पर स्वयं को पुलिसकर्मी बताने लगा. आरोप है कि पुलिसकर्मी गाली-गलौच करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा.

पढ़ें-STF ने 250 करोड़ की देश की सबसे बड़ी साइबर ठगी का किया खुलासा, मुख्य सरगना नोएडा से अरेस्ट

इतने में पड़ोस के कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 में फोन किया गया. कोतवाली पुलिस की टीम रात में ही उक्त सिपाही को अपने साथ ले गई. वादी ने तहरीर में कहा है कि उक्त सिपाही की सोने की चेन घटनास्थल पर गिरी थी, जिसे कोतवाली पुलिस को सौंपा गया. तहरीर में कहा है कि उक्त सिपाही एसपी कार्यालय में तैनात है. उन्होंने तहरीर में यह भी कहा है कि उक्त सिपाही उनकी बहू के साथ मिलकर छोटे बच्चों को जानमाल का नुकसान पहुंचा सकता है.

एसपी ने सीओ विपिन चंद्र पंत को मामले की जांच सौंप दी है. एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर उक्त सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

बागेश्वर: एसपी कार्यालय में तैनात एक सिपाही पर रात में घर में घुसने का संगीन आरोप लगा है. परिवारजनों ने रात में ही पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर घटना की सूचना दी. कोतवाली पुलिस सिपाही को रात में ही शिकायतकर्ता के घर से ले आई. मामला संज्ञान में आने पर एसपी अमित श्रीवास्तव ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंप दी है.

गौर हो कि मामला सोमवार की रात का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस लाइन के नजदीक मालता निवासी एक व्यक्ति ने बागेश्वर कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 7 जून की रात करीब 12 बजे मकान के एक कमरे से कुछ आवाजें आईं. देखा तो वहां एक व्यक्ति था, पूछने पर स्वयं को पुलिसकर्मी बताने लगा. आरोप है कि पुलिसकर्मी गाली-गलौच करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा.

पढ़ें-STF ने 250 करोड़ की देश की सबसे बड़ी साइबर ठगी का किया खुलासा, मुख्य सरगना नोएडा से अरेस्ट

इतने में पड़ोस के कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 में फोन किया गया. कोतवाली पुलिस की टीम रात में ही उक्त सिपाही को अपने साथ ले गई. वादी ने तहरीर में कहा है कि उक्त सिपाही की सोने की चेन घटनास्थल पर गिरी थी, जिसे कोतवाली पुलिस को सौंपा गया. तहरीर में कहा है कि उक्त सिपाही एसपी कार्यालय में तैनात है. उन्होंने तहरीर में यह भी कहा है कि उक्त सिपाही उनकी बहू के साथ मिलकर छोटे बच्चों को जानमाल का नुकसान पहुंचा सकता है.

एसपी ने सीओ विपिन चंद्र पंत को मामले की जांच सौंप दी है. एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर उक्त सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

Last Updated : Jun 9, 2021, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.