बागेश्वर: पहाड़ों में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हर उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. जिले में कुल तीन ब्लॉक हैं. जिनमें 19 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होना है. ढोल-नगाड़ों के साथ समर्थक नामांकन करने पहुंच रहे हैं.
जिले की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली सात सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय परिहार ने अपना नामांकन करवाया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बागेश्वर विधानसभा से बीजेपी के सिटिंग विधायक ने इलाके में कई विकास कार्य करवाये हैं. सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य हो रहा है. बीजेपी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्थ नजर आए.
पढे़ं- शराब कांड के बाद पुलिस मुख्यालय सख्त, कहा- जल्द होगा मामले का पर्दाफाश
वहीं रिटर्निंग ऑफिसर जिला पंचायत ने बताया कि ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर और जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन की अंतिम तिथि 24 सितंबर तक है. अब तक कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को नाम वापसी के बाद दो दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी. 28 को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे. जिसके बाद 5 अक्टूबर को बागेश्वर ब्लॉक के लिए तीन तहसीलों में अलग-अलग बूथों में वोटिंग होगी.