बागेश्वर: होली के बाद मौसम का मिजाज बदलने से लोगों में वायरल की परेशानी बढ़ गई हैं. मौसम परिवर्तन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. होली के बाद एकाएक मौसम बदलने से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. सुबह-शाम की ठंड लोगों को बीमार कर रही है, इससे अस्पतालों में भीड़ भी बढ़ने लगी है.
बागेश्वर जिला अस्पताल में मरीजों का तांता लगा रहा. इसके अलावा कई मरीजों ने बाहर से भी जांच कराई जिला अस्पताल में 1 से 200 के बीच ओपीडी रहती थी, होली के बाद यह संख्या बढ़कर चार सौ तक पहुंचने लगी है.
चिकित्सक राजीव उपाध्याय ने बताया कि मौसम बदलने और होली में लोगों के भीगने से मुमकिन है कि लोग अस्वस्थ्य होने लगे हैं. सर्दी जुकाम वायरल, निमोनिया आदि से पीड़ितल मरीज अस्पताल में अधिक पहुंच रहे हैं. वहीं डॉक्टर एंजेल पटेल ने बताया कि अस्थमा और एलर्जी से पीड़ित लोगों के लिए यह मौसम काफी नुकसानदायक होता है. मौसम बदलने के साथ ही अस्थमा रोग बढ़ने लगा है जिससे जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ गई है.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग जिले में पार्वो वायरस से कई कुत्तों की मौत, जानिए क्या है ये बीमारी
ऐसे मरीजों को ठंड से बचने और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने के साथ ही शरीर को ढककर रखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि एकाएक गर्मी बढ़ रही है बच्चों को विशेषकर इस मौसम से बचा कर रखें. ताकि वायरल और चिकन पॉक्स होने पर डॉक्टर को तुरंत दिखाएं. इधर सीएमएस डॉ. एस पी त्रिपाठी ने कहा कि जिला अस्पताल में मौसम के अनुरूप दवाइयों का भंडारण किया गया है. मरीजों को हर संभव दवाइयां वितरित की जा रही हैं.