ETV Bharat / state

बागेश्वर: शवों के अंतिम संस्कार में बरती जा रही लापरवाही, लोग भड़के - एसडीएम योगेंद्र सिंह

बागेश्वर में कोरोना संक्रमित मरीजों के शवों के अंतिम संस्कार में अनियमितताएं बरती जा रही हैं. इसको लेकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.

Bageshwar Corona News
Bageshwar Corona News
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:22 PM IST

बागेश्वर: कोरोना के कहर के बीच जनपद में शवों के अंतिम संस्कार में अनियमितता बरती जा रही है. अंतिम संस्कार के लिए चिह्नित किए गए शवदाह गृहों में बरती जा रही अनियमितताओं का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.

ज्वालादेव वार्ड में आदर्श नगर के लोगों ने बताया कि उन्हें यहां पर शवदाह केंद्र बनाने के संबंध में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन शवदाह के बाद बरती जा रही अनियमितताओं पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उनके मोहल्ले को रोज सैनिटाइज किया जाना चाहिए.

लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक पालतू कुत्ता शव के अधजले अंग लेकर मोहल्ले में पहुंच गया था. इससे मोहल्ले वालों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में मोहल्ले के लोगों की ओर से प्रशासन में शिकायत भी की गई थी.

पढ़ें- अस्पताल नहीं जा रहे मलिन बस्तियों के बीमार लोग, भयावह हो सकता है नतीजा

इस मामले में सदर एसडीएम योगेंद्र सिंह का कहना है कि प्रशासन की ओर से लगातार क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहां, होने वाली समस्याओं का लगातार निपटारा किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने मोहल्ले के लोगों से सहयोग की अपील की है.

बागेश्वर: कोरोना के कहर के बीच जनपद में शवों के अंतिम संस्कार में अनियमितता बरती जा रही है. अंतिम संस्कार के लिए चिह्नित किए गए शवदाह गृहों में बरती जा रही अनियमितताओं का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.

ज्वालादेव वार्ड में आदर्श नगर के लोगों ने बताया कि उन्हें यहां पर शवदाह केंद्र बनाने के संबंध में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन शवदाह के बाद बरती जा रही अनियमितताओं पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उनके मोहल्ले को रोज सैनिटाइज किया जाना चाहिए.

लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक पालतू कुत्ता शव के अधजले अंग लेकर मोहल्ले में पहुंच गया था. इससे मोहल्ले वालों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में मोहल्ले के लोगों की ओर से प्रशासन में शिकायत भी की गई थी.

पढ़ें- अस्पताल नहीं जा रहे मलिन बस्तियों के बीमार लोग, भयावह हो सकता है नतीजा

इस मामले में सदर एसडीएम योगेंद्र सिंह का कहना है कि प्रशासन की ओर से लगातार क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहां, होने वाली समस्याओं का लगातार निपटारा किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने मोहल्ले के लोगों से सहयोग की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.